खेल

Australia ODI Series Loss Highlighted Problems In India’s ODI World Cup 2023 Preparations

ICC ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में मिली हार ने इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहली टीम की तैयारियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस सीरीज में जहां भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया वहीं केएल राहुल का भी बल्ले से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद टीम के अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को काफी निराशा किया. वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में जिन खामियों के बारे में पता चला उनपर टीम को जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत होगी.

1 – हालात के अनुसार खुद को ढाल पाना

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबले कई अलग-अलग शहरों में खेले जायेंगे ऐसे में हर जगह टीम को अलग हालात का सामना करना पड़ेगा जिसको लेकर उन्हें खुद को पहले से तैयार रखना होगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान मुंबई में जहां अलग हालात मिले तो चेन्नई में टीम को कंगारू स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा. इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम को सुधार करना होगा.

2 – स्पिन गेंदबाजी में और अधिक विविधता की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में भारतीय टीम 2 बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के अलावा कुलदीप यादव के साथ खेलते हुए दिखाई दी. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जहां यह साफ कर दिया कि टीम के लिए पहली पसंद के स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव रहने वाले हैं वहीं ऐसे में अन्य 2 बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों की जगह टीम एक ऑफ स्पिनर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है, जिसमें टीम के पास वाशिंगटन सुंदर का एक विकल्प मौजूद है जो बल्लेबाजी में भी काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

3 – सूर्यकुमार यादव के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किसी एक बल्लेबाज के फॉर्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली तो वह सूर्यकुमार यादव थे, जो तीनों ही वनडे सीरीज में अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार के इस फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट ने जरूर एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर भी अभी कुछ तय नहीं है.

4 – हार्दिक और जडेजा को मैच खत्म करने पर ध्यान देना होगा

तीसरे वनडे मैच में एक समय भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही थी, लेकिन अचानक अहम विकेट गिरने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापसी को मौका मिल गया. इसके बाद हार्दिक और जडेजा ने पारी को संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही इसमें कामयाब नहीं हो सके. ऐसे में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को मैच फिनिशर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाने पर ध्यान देना होगा.

5 – आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों के वर्कलोड पर ध्यान देने की जरूरत

साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ी खुद को पूरी तरह से फिट रखे इसके लिए उनके वर्कलोड पर ध्यान देने की काफी जरूरत होगी. ऐसे में आईपीएल के दौरान फ्रेंचाइजियों को इसके लिए दिशानिर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन कप्तान रोहित ने अपने दिए बयान में जरूर यह कहा कि इसे कितना फॉलो किया जाएगा इसको लेकर वह अधिक कुछ भी नहीं कह सकते हैं और अंत में खिलाड़ी पर भी काफी कुछ इसको लेकर निर्भर करने वाला है.

 

यह भी पढ़ें…

VIDEO: ईशान किशन के होटल रूम का वीडियो बना रहा था शख्स! देखें कैसे गुस्से में बाहर जाने को कहा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button