IPL 2023: Shah Rukh Khan Launches Knight Club App For Kolkata Knight Riders For All KKR Fans Watch

Kolkata Knight Riders App: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी. इस तरह सीजन के पहले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की टीम के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी. सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने नए कप्तान के नाम का एलान किया. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा होंगे. दरअसल, नितीश राणा को श्रेयस अय्यर की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का ऐप किया लॉन्च
अब शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का एप्प लॉन्च किया है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि पहले आप नहीं, पहले एप्प… बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस को वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
आईपीएल 2023 में नितीश राणा होंगे केकेआर के कप्तान
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को अपना कप्तान बनाया है. दरअसल, पिछले सीजन श्रेयस अय्यर शाहरूख खान की टीम के कप्तान थे, लेकिन इस बार चोटिल होने के कारण पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा पर दांव खेला है. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि नितीश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-