खेल

Ipl 2023 Lsg Vs Srh Lucknow Super Giants Batter Kyle Mayers Strike Rate Against Pacers Is Better But Poor Spinners

PL 2023 LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 10वां मुकाबला आज (7 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं. इस मुकाबले में दोनों की नजरें वापसी पर होंगी. यह मैच लखनऊ के बैटर काइल मेयर्स के लिए अहम होगा. वह पिछले दोनों मुकाबले में अर्धशतक लगा चुके हैं. लेकिन इस मैच में सनराइजर्स के स्पिनर उनके लिए घातक साबित हो सकते हैं. काइल मेयर्स की खूबी वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं. लेकिन स्पिनर्स के विरुद्ध संघर्ष करते हैं. 

स्पिनर के खिलाफ हो जाते हैं बेबस

काइल मेयर्स तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं. पेसर्स के विरुद्ध उनका स्ट्राइक रेट 149.54 का है. जबकि स्पिनर्स के सामने वह आत्मसमर्पण कर देते हैं. स्पिन बॉलर्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट घटकर 103.15 रह जाता है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करना पड़ सकता है. हैदराबाद की टीम में वाशिंगटन सुंदर और आदिल रशीद जैसे क्वालिटी स्पिनर्स हैं. ऐसे में मेयर्स को रन बनाने के लिए जुझना पड़ सकता है. 

डिकॉक और मेयर्स में किसे मिलेगा मौका

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से जुड़ चुके हैं. मौजूदा समय में वह जबरदस्त फॉर्म में हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में उन्होंने आतिशी शतक लगाया था. लखनऊ के लिए यह फैसला लेना मुश्किल है कि वह सनराइजर्स के खिलाफ मैच में मेयर्स और डिकॉक में से किसे मौका दे. काइल मेयर्स लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं. डिकॉक इस सीजन में लखनऊ की टीम के साथ नए-नए जुड़े हैं. बीते साल डिकॉक लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे. उनकी काबिलियत और अनुभव को देखते हुए सनराइजर्स के खिलाफ डिकॉक का खेलना तय है. ऐसे में इनफॉर्म बल्लेबाज काइल मेयर्स प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

In Pics: 17 साल की उम्र में निराश होकर छोड़ दिया था क्रिकेट, फिर सात साल बाद की वापसी, बेहद फिल्मी है वरुण चक्रवर्ती की कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button