खेल

Indian Domestic Cricket Season 2023 2024 Schedule All Tournaments Date Duleep Trophy Ranji Trophy

Domestic Cricket: भारतीय क्रिकेट के नए घरेलू सीजन (2023-24) का शेड्यूल सामने आ गया है. इस घरेलू सत्र की शुरुआत IPL समाप्त होने के करीब एक महीने बाद होगी. 28 जून को दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सत्र का आगाज होगा. इस सत्र का अंत रणजी ट्राफी के साथ होगा, जो 5 जनवरी 2024 से शुरू होकर 14 मार्च 2024 तक खेली जाएगी.

दलीप ट्रॉफी छह जोनल टीमों के बीच खेली जाती है. इस ट्रॉफी के मुकाबले रणजी ट्रॉफी की ही तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गिने जाते हैं. 28 जून से 16 जुलाई के बीच इस ट्रॉफी के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद देवधर ट्रॉफी (लिस्ट ए) 24 जुलाई से 3 अगस्त के बीच खेली जाएगी. ईरानी कप 1 से 5 अक्टूबर, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) 16 अक्टूबर से 6 नवंबर और विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी.
 
रणजी के नॉकऑउट मुकाबले 23 फरवरी से
5 जनवरी 2024 से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले शुरू होंगे. रणजी ट्रॉफी 2024 में 19 फरवरी तक ग्रुप मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं नॉक आउट राउंड 23 फरवरी से 14 मार्च के बीच आयोजित होंगे. बता दें कि रणजी ट्रॉफी भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में चार एलिट ग्रुप होते हैं, जिनमें 8-8 टीमें होती हैं. इन ग्रुप की टॉप-2 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं और यहीं से नॉकआउट मुकाबले शुरू हो जाते हैं. 

रणजी ट्रॉफी में एक प्लेट ग्रुप भी होता है, जिसमें 6 टीमें होती हैं. इस प्लेट ग्रुप में जो भी दो टीमें फाइनल में पहुंचती है, उन्हें अगले रणजी सीजन में एलिट ग्रुप में शामिल कर लिया जाता है, वहीं एलिट ग्रुप में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली दो टीमों को अगले रणजी सीजन में प्लेट ग्रुप में भेज दिया जाता है.

यह भी पढ़ें…

Tushar Deshpande: क्या रोहित शर्मा को लेकर तुषार देशपांडे ने वाकई दिया था असभ्य बयान? जानें CSK गेंदबाज का क्या है कहना



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button