Rajasthan Royals Gujarat Titans Hardik Pandya Sanju Samson RR Vs GT Playing XI IPL 2023 Latest News

RR vs GT Playing XI: आज आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे. आज का पहला मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, आज के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करेगी.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा
संजू सैमसन ने टॉस के बाद क्या कहा?
टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. ट्रेंट बोल्ट को जेसन होल्डर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, देवदत्त पड्डिकल बल्लेबाजी करने आएंगे, यह फिलहाल तय नहीं है. मैं खुद इस मैच में रन बनाना चाहूंगा.
हार्दिक पांड्या ने टॉस हारने के बाद क्या कहा?
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि अब तक हमारे लिए टूर्नामेंट शानदार रहा है. उन्होंने कहा कि हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करने के लिए तैयार थे. वास्तव में नहीं सोचा था कि क्या करना है… अच्छा हुआ टॉस हार गया. हमारे लिए इम्पैक्ट प्लेयर का बेहतर इस्तेमाल करना अहम है. वहीं, इस मैच में विजय शंकर टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस मैदान पर मुझे लोगों का काफी प्यार मिलता है. यह मेरा होम ग्राउंड है. यहां बड़ी तादाद में फैंस आते हैं, टीम को सपोर्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पर जमकर भड़क उठे KKR कप्तान नितीश राणा, जानें क्या है पूरा माजरा
IPL 2023: शाहरुख खान पर अनिल कुंबले का बयान, कहा- वह फिनिशर हैं, अब आगामी मैचों में…