IPL 2023 Virender Sehwag Slams Sam Curran After Losing RCB Says You Can’t Buy Experience With 18 Crore

Virender Sehwag slams Sam Curran: आईपीएल के 16वें सीजन के 27वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की इस हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने सैम करन के खेलने के तरीके पर सवाल उठाते उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
इस मैच में सैम करन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय 10 के निजी स्कोर पर उन्होंने एक रन लेने का प्रयास किया लेकिन वानिन्दु हसरंगा ने उन्हें रन आउट कर दिया और सैम करन ने इस दौरान थोड़ा लापरवाही भी बरती जिसको लेकर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उनके महंगी कीमत पर भी सवाल उठा दिए हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा कि सैम करन एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं लेकिन आप 18 करोड़ रुपए में अनुभव को नहीं खरीद सकते. यह तभी आता है जब आप खेलते हैं, जब कड़ी धूप में खेलने की वजह से आपके बॉल सफेद होते हैं.
सहवाग ने आगे कहा कि हम सोचते हैं कि उन्हें 18 करोड़ रुपए में खरीदा गया है तो वह हमें मैच में जीत दिलायेंगे. लेकिन अभी उन्हें इस चीज का अनुभव हासिल नहीं है. उन्होंने काफी खराब रन लेने की कोशिश की जिसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. आप कप्तान हैं आपको वहां पर रुकने की जरूरत ताकि मैच को अंतिम ओवरों तक लेकर जाया जा सके लेकिन एक बार फिर से अनुभवहीन होने की वजह से टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
Direct-Hit number 2⃣ 🎯
It’s @Wanindu49 with the throw this time 😎#PBKS skipper Sam Curran has to walk back.
Watch Here 👇 #TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/l9aW1CloRy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
पंजाब की टीम ने अभी तक जीते 6 में से 3 मुकाबले
पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 में जीत जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय प्वाइंट्स टेबल पर टीम 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. पिछले 2 मुकाबलों में टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन को पंजाब किंग्स की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
यह भी पढ़ें…
Mohammed Siraj: लॉकडाउन ने कैसे बदली सिराज की किस्मत? स्टार गेंदबाज ने खोला राज