मनोरंजन

Suniel Shetty Parents Opposed The His Relationship With Mana For Nine Years He Was Known As A Gunda When He First Met Her

Suniel Shetty Love Story: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कई सालों पहले माना शेट्टी (Mana Shetty) के साथ शादी रचाई थी. दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. सुनील और माना की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. दोनों ने शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन सुनील शेट्टी की फैमिली इस रिश्ते के खिलाफ थी. ये किस्सा खुद सुनील शेट्टी ने सुनाया है.

लोग मुझे गुंडा समझते थे

सुनील शेट्टी ने द रणवीर शो को दिए इंटरव्यू में माना के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया, ‘मैं माना को देखते ही उनके प्यार में पड़ गया था, लेकिन उस वक्त लोग मुझे गुंडा समझते थे. मैं बाइक चलाता था, लंबे बाल थे और मेरी ऐसी बॉडी थी कि हर वक्त मेरे आस-पास लड़कियां रहती थीं. इस वजह से लोगों के सामने मेरी इमेजी एक गुंडे की बन गई थी’. 

पैरेंट्स ने 9 साल तक माना को नहीं किया एक्सेप्ट

एक्टर ने आगे बताया, ‘मैं क्रिसमस और न्यू ईयर पर सुबह चार बजे माना से मिलता था, लेकिन उसने मुझसे कभी कोई शिकायत नहीं की. जब हम मिले तो वह मुझे बहुत केयरिंग और प्यारी लगी. एक साल, दो साल, तीन साल, चार साल और 9 साल निकल गए, लेकिन मेरे पैरेंट्स ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. माना के पैरेंट्स मुझे पहले दिन से पसंद करने लगे थे. उसकी मां के साथ मेरी अच्छी बनती थी.’  

सुनील शेट्टी ने अपनी फैमिली को ऐसा मनाया

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बताया कि वह माना से शादी करने का मन बना चुके थे, लेकिन उनके पैरेंट्स मना कर रहे थे. उन्होंने अपने पैरेंट्स से कहा कि अगर वह किसी और के साथ शादी करते हैं, तो रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मैंने अपने पैरेंट्स से कहा कि अगर मैं शादी करूंगा, तो सिर्फ इस लड़की (माना) से ही करूंगा, नहीं तो नहीं करूंगा. मैं चाहता हूं कि मेरे घर और मेरी जिंदगी में आने वाली लड़की घर की बहू नहीं बल्कि बेटी बने और मुझे लगता है कि काम कर गया.’ इसके बाद सुनील शेट्टी और माना ने शादी कर ली. 

यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan के साथ ‘जालिमा’ की शूटिंग के दौरान डरी हुई थीं Mahira Khan? एक्ट्रेस ने खुद सुनाया पूरा किस्सा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button