Srinivas BV Reaction On Assam Police Notice To Youth Congress President Says Registered Fake FIR On Himanta Biswa Sarma Indication

Srinivas BV Reaction On Assam Police FIR: भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर उत्पीड़न और लैंगिग भेदभाव का आरोप लगाते हुए असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने श्रीनिवास के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया क्योंकि वो घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है.
इस पूरे मामले पर श्रीनिवास बीवी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता ने कहा, “पिछले 5 दिनों से असम के सीएम के इशारे पर मुझे कर्नाटक में प्रचार से रोकने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन देश के ओलंपियन महीनों से बीजेपी सांसद पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं तो उसकी एफआईआर कहां है? कहां हैं बीजेपी के मंत्री और एजेंट संस्थाएं?”
क्या कहना है पुलिस का?
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उनको नोटिस दे दिया गया है जिसमें उनको जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समय दिया गया है. जब वो आएंगे तो उनका बयान दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उनसे अन्य जानकारियां भी जुटाई जाएंगी जो जांच में मदद करेंगी. पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. कर्नाटक पुलिस को भी पहले ही बता दिया गया था. इसी सिलसिले में असम पुलिस बेंगलुरु के बसेश्वर में श्रीनिवास के चाचा के आवास पर भी पहुंची थी.
पिछले 5 दिनों में असम के CM के इशारे पर मुझे कर्नाटक में प्रचार से रोकने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया।
लेकिन देश के Olympian महीनों से BJP सांसद पर HARRASMENT का आरोप लगा रहे है
-कहाँ है FIR?
-कहाँ है BJP मंत्री और Agent संस्थाएं?Jan’23 Today pic.twitter.com/tip5qGTGgH
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 23, 2023
श्रीनिवास पर क्या है आरोप?
कांग्रेस की असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने दिसपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि श्रीनिवास पिछले 6 महीनों से उन्हें परेशान कर रहे हैं, प्रताड़ित कर रहे हैं और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. साथ ही साथ धमकी भी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. दरअसल अंगकिता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया.