Aamir Khan Praises PM Narendra Modi Man Ki Baat Read Here | Man Ki Baat: आमिर खान ने की पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तारीफ, बोले

Aamir Khan On PM Narendra Modi Man Ki Baat: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी पीछे की वजह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मन की बात कार्यक्रम है. हाल ही में आमिर खान राजधानी दिल्ली में हुए नेशनल कॉन्क्लेव में शिरकत की है. इस दौरान आमिर खान ने पीएम मोदी के मन की बात (Man Ki Baat) कार्यक्रम को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि ये इस तरह से लोगों पर गहर प्रभाव छोड़ता है.
मन की बात को लेकर बोले आमिर खान
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर ने कहा है कि- ‘ये एक बहुत ही ऐतिहासिक कदम है. इसके जरिए भारत के लोगों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है.’ इसके बाद पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा है कि-
‘संचार का ये माध्यम काफी जरूरी और अहम है. जो देश के नेता की ओर से किया गया है. इससे क्या है कि आप अहम मुद्दों पर बात करते हैं, अपने विचार रखते हैं, सुझाव रखते हैं. इस कम्युनिकेशन से आप लोगों को ये बताते हैं कि भविष्य को लेकर आपका नजारिया किस ओर जा रहा है या क्या है. मन की बात में ये बहुत जरूरी बात होती है.’
#WATCH | ‘Mann Ki Baat’ has had a huge impact on the people of India, says Aamir Khan at “Mann Ki Baat@100” National Conclave in Delhi. pic.twitter.com/Jx7yUn7uOM
— ANI (@ANI) April 26, 2023
कार्यक्रम में शामिल हुए ये सेलेब्स
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो शो मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने के अवसर पर दिल्ली में बॉलीवुड फिल्म हस्तियों का जमावड़ा लगा रहा. इसे कार्यक्रम को दिल्ली के नेशनल कॉन्क्लेव में आयोजित किया गया. इस खास कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) और बी टाउन एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) जैसे कई सेलेब्स मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- अपनी ही फिल्म के प्रीमियर पर जब Shehnaaz Gill को नहीं किया गया था इनवाइट, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस