मनोरंजन

Actress Sonam Bajwa Big Statement About Stealing From Sara Ali Khan And Ananya Pandey | पंजाबी एक्ट्रेस Sonam Bajwa बोलीं

Actress Sonam Bajwa News: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. सोनम की एक्टिंग के दीवानों की लाइनें लगी हुई हैं. सोनम बाजवा की अगली फिल्म गोडे गोडे चाअ है, जिसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस काफी बिजी हैं. सोनम बाजवा तेलूगू और तमिल दोनों इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. एक ताजा इंटरव्यू के दौरान सोनम बाजवा ने अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर कहा कि मैं करण जौहर के घर जा सकती हूं और उनसे ऑडिशन के बारे में बात कर सकती हूं.

सोनम बाजवा से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर उन्हें सारा अली खान और अनन्या पांडे से उन्हें कुछ चुराना हो तो वह क्या चुराना चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में पहले तो सोनम बाजवा ने कुछ नहीं कहा. बाद में सोनम ने करण जौहर का जिक्र करते हुए कहा कि मैं करण जौहर के घर पर जाकर ऑडिशन दे सकती हूं, इस चीजों पर डिसक्शन कर सकती हूं. इसके अलावा सोनम बाजवा ने कहा कि अगर उन्हें भी ऐसा करने को मिलता है तो वो जरूर करना चाहेंगी.

आदित्य रॉय कपूर को लेकर कही ये बात

इसके अलावा सोनम बाजवा ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ काम करने की इच्छा जताई. सोनम ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं और आदित्य स्क्रीन पर अच्छा दिख सकते हैं. मुझे उनकी फिल्म आशिकी-2 काफी पसंद है और मैं डाई-हार्ड रोमांटिक हूं. मुझे उम्मीद है कि ऐसा जल्दी हो. सोनम बाजवा फिल्मों के अलावा वो अक्षय कुमार के साथ उनके यूएस टूर द एंटरटेनर्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं. सोनम के अलावा इस टूर में मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी शामिल थीं. सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा भी फॉलोअर्स हैं. 

यह भी पढ़ें:-

कैसा रहा है Shefali Shah का स्ट्रगल? मूवीज के साथ टीवी तक पर किया काम, इस सीरीज से मिली पहचान 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button