The Kerala Story Box Office Collection Day 1 Adah Sharma Movie Indian Box Office Friday Collection

The Kerala Story Box Office Collection Day: तमाम विवादों में फंसी ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की रिलीज से पहले काफी बवाल हो रहा था और कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध करते हुए फिल्म को बैन करने की मांग भी की थी. वहीं अब जब ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में पहुंची है तो फिल्म को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसकी ओपनिंग अच्छी रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘द केरल स्टोरी’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है?
‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ को पहले दिन दर्शकों का काफी प्यार मिला है. लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसे रियल बेस्ड स्टोरी बता रहे हैं. इसी के साथ ‘द केरल स्टोरी’ के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरल स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है.
हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें कुछ फेरबदल हो सकता है. वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
‘द केरल स्टोरी’ की क्या है कहानी?
‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर बेस्ड है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और कथित तौर पर वे आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये विवादों में आ गई थी. एक समुदाय विशेष ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी. यहां तक कि फिल्म की रिलीज की रोक की मांग वाली याचिका भी जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. हालांकि सर्वोच्च अदालत ने याचिका पर विचार से ही इंकार कर दिया था. फलिहाल फिल्म तमाम विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे ऑडियंस का प्यार मिल रहा है.
‘द केरल स्टोरी’ स्टार कास्ट
‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और इसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: –Mouni Roy और सूरज नांबियार का घर है बेहद शानदार, लिविंग रूम से बाथरूम तक एक्ट्रेस ने शेयर की अपने लग्जरी अपार्टमेंट की वीडियो