लाइफस्टाइल

Mothers Day Gift Idea If You Want To Give Some Special Gift To Your Mother On Mothers Day Then Take Help From These Ideas

Mothers Day Gift Ideas: मदर्स डे इस बार 8 मई को मनाया जाएगा. इस मौके पर आप अपनी मां को सरप्राइज में गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं. गिफ्ट को लेकर आप असमंजस में हैं तो हम आपकी ये परेशानी दूर कर देते हैं. आज हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज बता रहे हैं जिनसे आईडिया लेकर आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. आइए नजर डालते हैं इन गिफ्ट आइडियाज पर. 

ज्वेलरी –महिलाओं को ज्यूलरी पहनना काफी पसंद होता है.ऐसे में ज्यूलरी गिफ्ट करना भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा. आप चाहे तो उन्हें झुमके, बैंगल्स, नेकपीस या फिर बेसर गिफ्ट कर सकते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से गोल्ड, सिल्वर, डायमंड या आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चुनाव कर सकते हैं.

ब्यूटी प्रोडक्ट-अगर आपकी मां को सजना संवरना पसंद है या उन्हें कोई खास ब्यूटी प्रोडक्ट काफी ज्यादा पसंद है तो आप अपनी मम्मी को उनके पसंदीदा मेकअप ब्रांड का प्रोडक्ट गिफ्ट करें. आप उन्हें फेशियल किट भी गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे में आप उन्हें ये भी एहसास दिला सकते हैं कि उन्हें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है.

मसाजर- इस मदर्स डे अपनी मां को कंफर्टेबल और रिलैक्स महसूस कराने के लिए मसाजर गिफ्ट करें. यकीन मानिए ये गिफ्ट उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल ले आएगा और उनकी थकान भी दूर हो जाएगी. ऐसा मसाजर गिफ्ट करें जो आपके मॉम के शोल्डर, बैक और फुट की मसाज करके उन्हें रिलैक्स महसूस करा सके.

स्मार्ट वॉच-मदर्स डे पर आप स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं. यह वॉच मां की हृदय की गति, प्रतिदिन चले हुए कदम और बर्न कैलोरी पर नजर रखेगा. एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए यह गिफ्ट मां को दिया जा सकता है. इससे आप अपनी मां की फिटनेस पर नजर रख पाएंगे.

साड़ी या बैग- अगर आपकी मां को बैग और साड़ियों का शौक है तो आपने बढ़िया सी साड़ी या हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उन्हें काफी स्पेशल फील होगा.

यह भी पढ़ें: आधी रात को भूख लगे तो खाएं ये 5 हेल्दी स्नैक्स 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button