Weather Update 8th May IMD Forecast Rainfall In Delhi NCR And Other States Snowfall In Uttarakhand

Weather Update Today: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और ठंडी हवाओं का दौर जारी है. रविवार (7 मई) को भी आंधी और गरज के साथ तेज बारिश हुई. सोमवार (8 मई) को सुबह-सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले 4 से 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
तेज बारिश और ठंडी हवाओं ने भारत के कई राज्यों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई है. दिल्ली-NCR में सोमवार (8 मई) की सुबह आंधी और बारिश से शुरू हुई. तेज हवाओं के साथ काले बादल यह अलर्ट कर रहे हैं कि अभी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. आईएमडी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते -दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली-NCR में बारिश के बाद पड़ेगी भीषण गर्मी
आईएमडी के मुताबिक भले ही पूरी दिल्ली में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया हो लेकिन बारिश के बाद अब तेजी से गर्मी बढ़ेगी और 8 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान (Minimum temperatures) 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम) सोनीपत, होडल (हरियाणा) दौराला, बागपत के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश!
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं. मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, हापुड़, गुलावटी, संभल, कासगंज, हाथरस और मथुरा जैसे अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश के साथ-साथ हिमालयी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बेमौसम बर्फबारी से जनजनीव अस्तव्यस्त हो रहा है.
उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में भी बर्फबारी का दौर जारी है. यहां चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है, लेकिन खराब मौसम की वजह से उसमें बार-बार रुकावट पैदा हो रही है. उत्तराखंड, के अलावा केरल, कर्नाटक, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक दिनों तक बारिश के हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Kerala Boat Tragedy: केरल में डूबी टूरिस्ट नाव, अब तक 21 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे का एलान