IPL 2023: Get To Know The Points Table Team Position, Statistics And Other Records After MI Beats RCB By 6 Wickets

IPL 2023, RCB vs MI: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में MI ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल किया है. 200 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने महज़ 16.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत के बाद मुंबई प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर से सीधे तीसरे स्थान पर आ गई है. जीत के बाद मुंबई ने प्लेऑफ की ओर एक और कमद बढ़ा दिया. वहीं बैंगलोर की टीम हार के बाद छठ से सातवें नंबर पर खिसक गई है.
इस शानदार जीत के बाद मुंबई के नेट रनरेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मैच से पहले मुंबई का नेट रनरेट -0.454 का था और अब -0.255 हो गया है और मुंबई के पास 12 प्वाइंट्स भी हो गए हैं. वहीं मैच में हार के बाद आरसीबी को नुकसान पहुंचा. मैच से पहले बैंगलोर की टीम 10 में से 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.209 नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर थी, लेकिन अब टीम -0.345 नेट रनरेट के साथ सातवें स्थान पर आ गई है.
क्या है बाकी टीमों का हाल
प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 16 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक, चेन्नई सुपर किंग्स 13 प्वाइंट्स के साथ नंबर दो, मुंबई इंडियंस 12 प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन, लखनऊ सुपर जायंट्स 11 प्वाइंट्स के साथ नंबर चार और राजस्थान रॉयल्स 10 प्वाइंट्स व 0.388 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स 11 में 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.079 नेट रनरेट के साथ छठे, आरसीबी 11 में से 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.345 नेट रनरेट के साथ सातवें, पंजाब किंग्स 11 में 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.441 नेट रनरेट के साथ आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद 10 में से 4 जीत, 8 प्वाइंट्स और -0.472 नेट रनरेट के साथ नौवें और दिल्ली कैपिटल्स 10 में 4 जीत, 6 प्वाइंट्स और -0.529 नेट रनरेट के साथ आखिरी यानी 10वें नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें…