IPL 2023 Mumbai Indians Captain Rohit Sharma Got Out Six Time At Single Digit Score 12 Innings Of This Season So Far See Stats

Rohit Sharma In IPL 2023: मुंबई इंडियंस IPL 2023 में 12 मैच खेल चुकी है. टीम ने अब तक मौजूदा सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट के मौजूदा सीज़न में पूरी तरह फ्लॉप दिखे हैं. रोहित शर्मा ने 12 मैचों में सिंगल डिटिज के स्कोर पर सबसे ज़्यादा 6 बार अपना विकेट गंवाया है. टूर्नामेंट में रोहित शर्मा अब तक सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके हैं.
कितने स्कोर के बीच कितने बार गंवाया विकेट?
सिंगल डिजिट यानी 0 से 9 रन के बीच रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 6 बार विकेट गंवाया है, यानी आधी पारियों में मुंबई इंडियंस के कप्तान दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.
इसके बाद 20 से 29 रनों के बीच रोहित शर्मा 4 बार आउट हुए हैं, यानी कुल 10 पारियों में रोहित शर्मा 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे. 10 पारियों में वो 29 रनों से कम के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं.
वहीं बाकी दो पारियों में एक बार में मुंबई के कप्तान ने 30-49 रनों के बीच अपना विकेट गंवाया है और एक बार वो 50 से ज़्यादा रन बनाकर आउट हुए हैं.
- 0 से 9 रनों के बीच रोहित शर्मा- 6 बार आउट हुए.
- 10 से 19 रनों के बीच रोहित शर्मा- आउट नहीं हुए.
- 20 से 29 रनों के बीच रोहित शर्मा- 4 बार आउट हुए.
- 30 से 49 रनों के बीच रोहित शर्मा- 1 बार आउट हुए.
- 50+ स्कोर के बाद रोहित शर्मा- 1 बार आउट हुए.
महज़ 18 की औसत से बना रहे हैं रन
बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल 16 में करीब 18 की औसत से रन बना रहे हैं. उन्होंने 12 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 18.33 की औसत और 128.65 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. वहीं रोहित ने सीज़न में 12 छक्के और 24 चौके लगा लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म उनकी टीम मुंबई इंडियंस के लिए धीरे-धीरे मुसीबत बन रही है.
ये भी पढ़ें…
Watch: विराट कोहली से तकरार, तो रोहित शर्मा से प्यार… जब ‘हिटमैन’ से मिले गौतम गंभीर?