Congress Invited All UPA Partners KCR TMC And AAP For Karnataka CM Siddaramaiah Oath Ceremony

Karnataka CM Oath Ceremony: कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को निमंत्रण दिया है. साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को भी आमंत्रित किया गया है.
कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सीएम के नाम की घोषणा करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हमारे सभी सहयोगियों को आमंत्रित किया जाएगा. जो लोग लोकतंत्र के लिए लड़ना चाहते हैं और संविधान को बचाना चाहते हैं, वे इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Karnataka New CM: सीएम और डिप्टी CM के फैसले पर इन दो नेताओं ने जताई नाराजगी, कहा- कम से कम मुझे…