मनोरंजन

Anuradha Paudwal Clarification On Her Comment On Arijit Singh Aaj Phir Tum Pe Remix Song

Anuradha Paudwal On Remix : अनुराधा पौडवाल अपने टाइम की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने हिंदी गानों से लेकर भजन और की शानदार गाने गाए हैं. हालांकि, वह अपने गीतों के रीमिक्स या रीक्रिएटेड वर्जन को पसंद नहीं करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराधा ने अरिजीत सिंह के ‘आज फिर तुम पे’ के रिक्रिएशन का हवाला देते हुएर कहा था कि वे इसे सुनकर रोना चाहती थीं. वहीं अपनी इस स्टेटमेंट पर उन्होंने अब सफाई दी है.

आज फिर तुम पे’ की अपनी दी स्टेटमेंट पर अनुराधा ने दी सफाई
वहीं अब अनुराधा पौडवाल ने अपनी स्टेटमेंट पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा रीमिक्स के बजाय ओरिजिनल गाने को प्रायोरिटी दी है. बहुत से लोग ऐसा ही महसूस करते हैं. ‘आज फिर तुम पे’ के बारे में मेरी टिप्पणी रीमिक्स के बारे में थी न कि सिंगर के बारे में. रीमिक्स को ओरिजनल सॉन्ग के साथ न्याय करना चाहिए. नब्बे के दशक के कई गाने फिर से बनाए गए हैं लेकिन वे ओरिजिनल के साथ कोई न्याय नहीं करते हैं. हमने म्यूजिक कंपोजर्स को भी ट्रिब्यूट दिया है, लेकिन ये शालीनता से किया गया.”

आज फिर तुम पे’ को लेकर अनुराधा ने क्या कहा था
दरअसल हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा था, “ऐसा तब हुआ जब किसी ने मुझे दयावान (‘आज फिर तुम पे’) से यह (रीमिक्स) सुनने के लिए कहा. उस शख्स ने मुझे बताया कि यह एक सुपर-डुपर हिट ट्रैक है और उसने मुझे भेज दिया. जब मैंने सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैंने तुरंत YouTube पर स्विच किया और फिल्म से अपना ओरिजनल सॉन्ग कई बार सुना. तब जाके मेरे मन में शांति आई (तभी मुझे शांति मिली).

हेट स्टोरी 2’ के लिए रिक्रिएट किया गया था ‘आज फिर तुम पे’  सॉन्ग
बता दें कि  ‘आज फिर तुम पे’  सॉन्ग को ओरिजनली पंकज उधास और अनुराधा पौडवाल ने गाया था. ‘दयावान’ मूवी का ये गीत विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था और इसे लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था. इस गाने को ‘हेट स्टोरी 2’ के लिए रीक्रिएट किया गया था और इसे अरिजीत सिंह और समीरा कोप्पिकर ने गाया था.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story BO Day 16: अदा शर्मा की ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई में फिर आया उछाल, 16वें दिन भी किया शानदार कलेक्शन

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button