खेल

Pakistan Cricket Board Rejected Narendra Modi Stadium Ahmedabad World Cup 2023

PCB On World Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी पर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने है. वहीं, अब दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच नया पेंच फंसता आ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने आईसीसी से कहा कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मुकाबले अहमदाबाद में नहीं खेलेंगे. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेलने के तैयार है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वह पाकिस्तान के मुकाबले कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में खेले जाएं.

नजम सेठी ने ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कली और जनरल मैनेजर जिऑफ एलरडाइस के सामने रखी मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कली और जनरल मैनेजर जिऑफ एलरडाइस पाकिस्तान गए थे. वहीं, पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने अपनी बात रखी. ऐसा कहा जा रहा है कि ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कली और जनरल मैनेजर जिऑफ एलरडाइस PCB से बात करके इस बात की गारंटी लेने गए थे, कि वह वनडे वर्ल्ड कप के अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की डिमांड नहीं रखेंगे, लेकिन अब नजम सेठी ने नई मांग सामने रख दी है. नजम सेठी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि फाइनल जैसे नॉकआउट मैचे के अलावा उनका कोई मैच अहमदाबाद में हो.

‘अगर पाकिस्तान सरकार अपनी क्रिकेट टीम को भारत जाने की क्लियरेंस दे देती है…’

पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि अगर पाकिस्तान सरकार अपनी क्रिकेट टीम को भारत जाने की क्लियरेंस दे देती है, तो हमारी टीम के मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में आयोजित किए जाएं, लेकिन हम अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहते. साथ ही नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भी कम पैसे मिलना अनुचित होगा. नजम सेठी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत के साथ लगातार द्विपक्षीय सीरीज़ खेलते रहते हैं. इसके अलावा इन देशों के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाड़ी अधिक रेवेन्यू जेनेरेट करते हैं.

ये भी पढ़ें-

WTC Final: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को ‘टिप्स’ देते नजर आए रविचंद्रन अश्विन, वीडियो वायरल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button