खेल

Gautam Gambhir Break Silence On Fight With Virat Kohli During IPL 2023 And Why He Defend Naveen Ul Haq

Gautam Gambhir On IPL 2023 Fight: आईपीएल 2023 में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया था. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने 18 रनों बाज़ी मारी थी. इस मैच के बाद विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर विवाद देखने को मिला था. वहीं मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक भी विराट कोहली से भिड़े थे. अब गौतम गंभीर ने सारे विवादों पर चुप्पी तोड़ी है. 

गौतम गंभीर ने ‘न्यूज़ 18’ को दिए एक साक्षात्कार में इन सारी बातों का खुलासा किया. गंभीर ने मैदान पर हुई बहस को लेकर कहा, “इससे पहले भी मैदान पर मेरी लड़ाई हुई है, लेकिन मैं हमेशा उन लड़ाई और बहस को मैदान तक ही सीमित रखता हूं. दो लोगों के बीच बहस हुई और उसे मैदान पर रहना चाहिए और सीमा पार नहीं करनी चाहिए. टीआरपी के लिए बहुत सारे लोगों ने बहुत सी बातें कहीं और कई को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया.”

गंभीर ने आगे कहा, “दो लोगों के बीच जो कुछ भी होता है उसे स्पष्ट करने की ज़रूरत नहीं है. यह क्रिकेट के मैदान पर हुआ, मैदान के बाहर नहीं. अगर यह कहीं और मैदान के बाहर होता, तब आप इसको लड़ाई कहते. हीट ऑफ द मोमेंट में, दो व्यक्ति जो अपनी टीम के लिए जीतना चाहते हैं और जीतने का अधिकार रखते हैं”

क्यों किया था नवीन उल हक को सपोर्ट?

गौतम गंभीर ने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों उन्होंने नवीन उल हक और कोहली की लड़ाई में नवीन का साथ दिया था. गंभीर ने बताया, “मैं सिर्फ ये कहूंगा कि मैं उसका समर्थन करूंगा जो मैंने एक व्यक्ति के लिए किया जो उस उदाहरण में सही था. मुझे लगा कि नवीन ने कुछ गलत नहीं किया है, तो उसके साथ खड़े रहना मेरी ड्यूटी है. मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करता रहूंगा, फिर चाहे वो नवीन के लिए हो या किसी और के लिए.”

गंभीर ने कहा, “अगर मुझे लगता आप सही हो, तो मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा. मुझे यही सिखाया गया है और मैं ऐसा करता रहूंगा. इसी तरह से मैं अपनी ज़िंदगी जी रहा हूं. कई लोगों ने कई बातें कहीं कि मैं नवीन का समर्थन कर रहा हूं, अपने खिलाड़ी का नहीं. ऐसा नहीं था कि यह खिलाड़ी हमारा है और वह खिलाड़ी नहीं है. अगर मेरी टीम का खिलाड़ी गलत है, तो मैं उसका पक्ष नहीं लूंगा.”

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल लीक! 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 48 मैच, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button