Scuffle Breaks Out Between India Pakistan Players During Football Match Here Watch Viral Video

IND vs PAK SAFF Cup Viral Video: बुधवार को सैफ कप (SAFF Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में बड़ा हाइ-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, इस मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल
भारत-पाकिस्तान के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे सैफ कप मुकाबले के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के आपस में उलझने का वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, मैच में हाफ टाइम की सीटी बजने से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जमकर तीखी बहस देखने को मिली.
#WATCH: Scuffle Breaks Out Between India, Pakistan Players During SAFF Cup 2023 Match#INDvsPAK #football #SAFF2023 pic.twitter.com/pYyTWJOyOt
— Shubham Rai (@shubhamrai80) June 21, 2023
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में क्यों भिड़े?
जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़े थे, उस वक्त तक टीम इंडिया 2-0 की बढ़त बना चुकी थी. हालांकि, उस वक्त तक महज 16 मिनट का खेल हुआ था, लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच विवाद कैसे शुरू हुआ? विवाद की वजह क्या थी… दरअसल, जब भारतीय कोच इगोर स्टिमैक ने उस समय गेंद उठाई जब पाकिस्तानी खिलाड़ी अंदर की ओर फेंक रहे थे. बहरहाल, इसके बाद भारतीय कोच इगोर स्टिमैक को रेड कार्ड दिया गया. वहीं, पाकिस्तान के कोच को मैदान पर झगड़े का दोषी माना गया. जिसके बाद पाकिस्तान के कोच को येलो कार्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पीसीबी के अनुरोध को किया खारिज