खेल

On This Day 2013 India Won Last Icc Trophy Beat England Icc Champions Trophy

On This Day India Won ICC Champions Trophy 2013: आज का दिन यानी 23 जून भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है. दरअसल, आज ही के दिन टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था. 10 साल पहले आज के दिन न सिर्फ टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास भी रच दिया था. 

10 साल पहले धोनी ने रचा था इतिहास

23 जून, 2013 के भारत ने जहां फाइनल में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया था, वहीं दूसरी तरफ एमएस धोनी के नाम भी एक बेहद खास रिकॉर्ड हो गया था, जो आज तक नहीं टूटा है और इसका टूटना भी लगभग असंभव है. दरअसल, 10 साल पहले धोनी आईसीसी के तीन अलग-अलग खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए थे. उन्होंने 2013 चैंपियन ट्रॉफी से पहले 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

बारिश के कारण 20 ओवर का हुआ था मैच, अंतिम गेंद पर जीती थी टीम इंडिया

बता दें कि 2013 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से 20-20 ओवर का खेला गया था. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए थे. इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को देखते हुए यह लक्ष्य बौना लग रहा था, लेकिन होनी को कुछ और ही मज़ूर था. 

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 9वें ओवर में इंग्लैंड ने सिर्फ 46 के स्कोर पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान सर एलिस्टर कुक 02, इयान बेल 13, जोनाथन ट्रॉट 20 और जो रूट 07 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. 

मोर्गन और बोपारा ने कराई इंग्लैंड की वापसी

9वें ओवर में 46 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद इयोन मोर्गन और रवि बोपारा ने मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी थी. 18वें ओवर में स्कोर जब 110 हो गया तो ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन इशांत शर्मा ने मोर्गन 33 और बोपारा 30 को एक ही ओवर में आउट कर मैच वापस भारत की झोली में डाल दिया. इसके बाद विकेट की लाइन लग गई और इंग्लैंड 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 124 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने 5 रनों से मैच अपने नाम किया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button