PM Modi Egypt Visit Egyptian Woman Sings Yeh Dosti Hum Nahi Todenge Song

PM Narendra Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए शनिवार (24 जून) को काहिरा पहुंचे. जब पीएम मोदी काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल पहुंचे हैं तो भारतीय मूल के लोगों ने उनका काफी शानदार अंदाज में स्वागत किया.
खास बात यह रही कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंची एक मिस्त्र की युवती ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…गाना गाया. इस युवती ने न्यूज एजेंसी, एएनआई को बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आप एक भारतीय लगती हैं. इसे सुनकर वह भी बेहद खुद हुई. पीएम मोदी ने युवती का गाना सुन तालियां भी बजाई.
#WATCH | An Egyptian woman sings ‘Yeh Dosti Hum Nahi Todenge’ to welcome PM Modi in Cairo pic.twitter.com/Ce4WGcSYhc
— ANI (@ANI) June 24, 2023
एएनआई की तरफ से शेयर किए एक वीडियो में गाना गाने वाली की लड़की जेना ने कहा , ‘पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने मुझ से पूछा कि क्या मैं कभी भारत गई जिस पर मैंने मना किया. उन्होंने मुझ से पूछा कि मैंने हिंदी कहां से सीखी तो मैंने कहा कि मैंने भारत की फिल्में और गाने सुनकर सीखी है.’
ये भी पढ़ें: