Sarfaraz Khan Breaks Silence On India Test Snub For IND Vs AUS With Blockbuster Response To BCCI Latest Sports News

Sarfaraz Khan Instagram Story: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली, जिसके बाद सुनील गावस्कर और वसीम जाफर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि इस भारतीय टीम में सरफराज खान को जगह मिलनी चाहिए थी. बहरहाल, अब खुद सरफराज खान ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं को जवाब दिया है.
सरफराज खान ने सिलेक्टरों को दिया जवाब!
दरअसल, सरफराज खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सरफराज खान के रणजी ट्रॉफी सीजन के हाइलाइट्स हैं. हालांकि, इस स्टोरी के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा गया है, लेकिन सोशल मीडिया फैंस का कहना है कि बीसीसीआई सिलेक्टर के लिए युवा बल्लेबाज का संदेश है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सरफराज खान की स्टोरी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.
ऐसा रहा है सरफराज खान का प्रदर्शन…
आंकड़े बताते हैं कि रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन के 9 पारियों में सरफराज खान ने 556 रन बनाए. इस सीजन सरफराज खान की एवरेज 92.66 की रही. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने 72.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके अलावा सरफराज खान ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी
ये भी पढ़ें-