Wagner Mercenary Group Yevgeny Prigozhin Mutiny Against Vladimir Putin What It Means For Ukraine

Russia Wagner Rebel: यूक्रेन के साथ पिछले 15 महीनों से ज्यादा समय से युद्ध कर रहे रूस के लिए वैगनर ग्रुप की बगावत से अचानक मुश्किल खड़ी हो गई है. वैगनर भाड़े के सैनिकों का एक समूह है. येवगेनी प्रिगोझिन इसके प्रमुख हैं.
प्रिगोझिन को कभी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बेहद विश्वासपात्र माना जाता था. अब प्रिगोझिन मॉक्सो की ओर अपने लड़ाकों के साथ बढ़ रहे हैं. वैगनर प्रमुख ने रोस्तोव ऑन डॉन शहर पर कब्जा करने का दावा किया है.
रूस ने वैगनर से निपटने की पूरी तैयारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिगोझिन के लड़ाकों पर हवाई हमले किए गए हैं. फिलहाल मॉस्को से करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर की दूरी पर वैगनर के लड़ाकों के होने की खबर है. रूसी राष्ट्रपति ने प्रिगोझिन पर देशद्रोह का आरोप लगाया है और विद्रोह को कुचलने की कसम खाई है. आखिर वैगनर ग्रुप पुतिन के खिलाफ क्यों हो गया और यूक्रेन के लिए इसका क्या मतलब है?
एक दशक पहले बोए गए थे बगावत के बीज!
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, वैगनर की ओर से की जा रही मौजूदा बगावत के बीज करीब एक दशक पहले तब बोए गए थे जब रूस ने अवैध रूप से क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा कर लिया था. रूस ने पूर्वी यूक्रेन में छद्म सेनाएं भेजी थीं. इसके बाद प्रिगोझिन ने वैगनर समूह की स्थापना की, जिसने पुतिन को ज्यादा सक्रिय सैन्य हस्तक्षेप मुहैया कराया.