मनोरंजन

Karan Deol Drisha Acharya Went Manali For Honeymoon Share Pictures And Videos From Spot

Karan Drisha On Honeymoon: धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हो गई है. करण देओल ने 18 जून को फिल्ममेकर रहे बिमल रॉय की परपोती द्रिशा आचार्य संग साथ फेरे लिए थे. शादी और ग्रैंड रिसेप्शन के बाद अब कपल हनीमून मनाने निकल गया है, जिसकी झलकियां खुद करण देओल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.

करण और द्रिशा अपना हनीमून मनाने के लिए मनाली गए हैं. ऐसे में करण ने अपने इंस्टाग्राम पर मनाली की खुबसूरत वादियों की तस्वीरें और विडियोज शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में जहां झरने और पहाड़ियों की झलक है तो वहीं करण और द्रिशा की भी एक फोटो है जिसमें न्यूली वेड कपल झरने के सामने पोज देते नजर आ रहा है. 

वादियों के दीवाने हुए करण
करण देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो विडियोज और चार तस्वीरें शेयर की हैं. पहली वीडियो में एक छोटा सा झरना बहता हुआ दिखाई दे रहा है जो दिखने में काफी मनमोहक लग रहा है. वहीं दूसरी वीडियो में भी खूबसूरत नजारे के बीच एक झरना बह रहा है. इसके बाद करण ने झरने की ही एक फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों को देखकर लगता है जैसे करण इन वादियों के दीवाने हो गए हैं.

कपल ने दिया झरने के सामने पोज
करण देओल ने झरने के साथ साथ वादियों की भी तस्वीर शेयर की है. वहीं एक फोटो में करण और द्रिशा एक साथ एक चट्टान पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान करण ब्लू टी-शर्ट और मैचिंग ट्रैक पैंट में पहने दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं द्रिशा पफर जैकेट के साथ मैचिंग लेगिंग और शूज में नजर आ रही हैं.

वेडिंग रिसेप्शन से शेयर की थी अनसीन फोटोज
बता दें कि इससे पहले भी करण ने द्रिशा के साथ अपने वेडिंग रिसेप्शन से अनसीन फोटोज शेयर की थी. इन तस्वीरों में कपल रोमांटिक पोज देता दिखाई दे रहा था. इन तस्वीरों के साथ करण ने लिखा- ‘प्यार, दोस्ती, बॉन्ड और ग्रोथ के एक साथ खूबसूरत सफर की शुरुआत, मेरी जिंदगी में मेरी बेटर हाफ के तौर पर शामिल होने के लिए शुक्रिया!’

ये भी पढ़ें:Sonam Kapoor-Janhvi Kapoor Pics: लंदन में कजिन सोनम कपूर के साथ मस्ती करती दिखीं जाह्नवी, रिया कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button