मनोरंजन

Shahrukh Khan Revealed Superstar Take Lot Of Medicines To Control His Pain While Action Sequence Know Details | 57 की एज में इतना सारा एक्शन कैसे कर लेते हैं Shahrukh Khan? किंग खान ने किया खुलासा, बोले

Shahrukh Khan On Ask Me Anything: सुपरस्टार शाहरुख खान से लाखों करोड़ों लोग प्यार करते हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने इस बार अपने फैंस को अपने बिजी लाइफ शेड्यूल से 31 मिनट निकाल कर उनके साथ वक्त गुजारा. इसके पीछे की खास वजह रही. 

15 मिनट की जगह 31 मिनट क्यों लाइव रहे शाहरुख?

दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म दीवाना आज ही के दिन रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आज पूरे 31 साल बीत चुके हैं. ऐसे में शाहरुख खान के लिए ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म से उनका करियर चल पड़ा था. वहीं उनकी ये फिल्म आज भी उनके फैंस के लिए बेहद स्पेशल है. ऐसे में शाहरुख ने इसी वजह से फैंस को अपनी लाइफ के 31 मिनट दिए. बता दें, वैसे शाहरुख हमेशा 15 मिनट के लिए ही ट्विटर पर बैठ कर फैंस से बतियाते हैं और फैंस के आड़े तिर्छे जैसे भी सवाल होते हैं उनके जवाब बड़े ही दिल से देते हैं.   

फैन ने शाहरुख खान से पूछा दिलचस्प सवाल

आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि वे 57 की एज में भी इतना सारा एक्शन कैसे कर लेते हैं. इस पर शाहरुख का दर्द छलक पड़ा. सुपरस्टार ने अपनी कंडिशन बताई और फैन से कहा- ‘बहुत पेनकिलर्स खाने पड़ते हैं भाई.’ बता दें, शाहरुख की कुछ वक्त पहले आई फिल्म पठान में सुपरस्टार के एक्शन की काफी तारीफें हुई थीं. शाहरुख खान फिल्म में बेहद फिट दिखाई दिए थे. ऐसे में शाहरुख की इस एज में भी इतना ऐनर्जेटिक होने का राज फैन ने पूछ ही डाला.

इस दौरान तमाम फैंस शाहरुख के इस ट्वीट पर कमेंट कर कहने लगे-सर हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करते हैं, ताकि आप हमें ऐसे ही एंटरटेन करते रहें. तो किसी ने कहा-भगवान आपको हर बुरी नजर से बचाए आप हमेशा स्वस्थ रहें.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Elimination: एलिमिनेशन की घड़ी आई पास, पहले हफ्ते इस हसीना को बाहर का रास्ता दिखाएंगे सलमान खान!

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button