भारत

Rahul Gandhi Mohabbat Ki Dukan Reached Karol Bagh Talked To The Mechanics For Hours About | अचानक करोल बाग पहुंचे राहुल गांधी, मैकेनिकों से की घंटों बात कहा

Rahul Gandhi In Karol Bagh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते दिन मंगलवार (27 जून) को अचानक करोल बाग मार्केट पहुंच गए. उन्होंने वहां मैकेनिकों से बात की और गाड़ी की रिपेयरिंग के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की. राहुल गांधी अपनी ‘मोहब्ब्त की दुकान’ के साथ ऐसे ही अचानक कही भी जनता के बीच झप्पी के साथ लोगों से मिलते हैं.

बीते दिन भी यही देखने को मिला लगभग शाम 5 बजे के करीब गांधी करोल बाग मार्केट पहुंचे. कई मैकेनिकों के साथ अपने 40 मिनट की चर्चा में उन्होंने तरह-तरह के मशीनों के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास भी केटीएम 390 है, लेकिन प्रोटोकॉल के कारण चला नहीं पाते. वहीं एक मैकेनिक के शादी वाली सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘आप करोगे तब कर लेंगे.’ 

‘भारत जोड़ो यात्रा जारी है’ 
करोल बाग मार्केट के मैकेनिक गुरदीप बताते हैं कि शाम साढ़े 4 के करीब राहुल गांधी आए थे, उन्होंने पूछा कितने साल हो गए काम करते हुए मैंने बताया 45 साल हो गए. हमने बताया कि हमारा 1947 से पहले का काम है. फिर उन्होंने पिस्टन के बारे में पूछा, पिस्टन की लाइनिंग खराब हो जाएगी तो गाड़ी धुंआ देने लगेगी. गुरदीप ने कहा कि ये हुनर उसे इसके पापा ने दिया था. गुरदीप बताते हैं कि धम्मी के नाम हमारे पापा की वर्क शॉप पूरे दिल्ली में मशहूर थी. 

एबीपी न्यूज ने गुरदीप से पूछा कि क्या राहुल गांधी के आने से पहले उन्हें कोई संपर्क किया गया, तो इस पर गुरदीप ने बताया अचानक से यहां राहुल गाधी पहुंचे, पहले कोई संपर्क नही किया गया. वो मुझसे झप्पी डालकर मिले और राजनीति को लेकर कोई बात नहीं की. उन्होंने मेरे बच्चों के बारे में पूछा. जो पिस्टन सीज हुआ था उसके बारे में उन्हें पता है. उन्होंने देखते ही बता दिया ये खराब है.  

कांग्रेस पार्टी ने गांधी की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान की यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए हिंदी में एक ट्वीट में लिखा, “ये हाथ भारत बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी चिकनाई हमारी शान है. जनता का नायक ही उनका हौसला बढ़ाने का काम करता है. दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिकों के साथ राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है…”

राहुल गांधी का यात्रा जारी!
राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं क्या इसका असर चुनाव में दिखेगा इस पर जसदीप से कहा हमें नहीं पता इस बारे में. उन्होंने कहा, “हमें राहुल गांधी बहुत अच्छे लगे”. मशीने कहां से लेकर आए, उन्होंने मशीनों के बारे में जानकारी ली. फैमिली के बारे में भी पूछा, यहां पर वो 20-25 मिनट तक थे.

इसी गली के मैकेनिक गुलशन सिंह से भी राहुल गांधी ने मुलाकात की. वो बताते हैं कि उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. राहुल ने पूछा कि कब से काम करते हो, क्या काम करते हो. लेह लद्दाख की मेरी फोटो देखी पूछा कैसे गए किस रूट पर गए. वो 2 मिनट के करीब हमारे दुकान पर रहे. 

बुलेट बाइक की ली जानकारी
इसके बाद राहुल गांधी बुलेट एक्सेसरीज की दुकान पर गए. वहां पर उन्होंने तकरीबन 40 मिनट बिताए और बुलेट बाइक की कई बारिकियों पर बात की. मैकेनिक कमल आनंद ने बताया कि राहुल गांधी अचानक से आए, उससे पहले कमांडो और कई लोग आ गए. हर तरफ लोग ही लोग नजर आए. आते ही उन्होंने पूछा कि क्या कर रहे हो… लड़कों ने बताया कि चेन रिपेयर कर रहे हैं. उन्होंने यहां काम कर रहे विक्की से बात की. उनसे बात करके ऐसा लगा कि उन्हें बाइक के बारे में बहुत कुछ पता है.  

‘मोदी जी से पूछो क्यों नहीं की’
कमल आनंद आगे बताते हैं कि यहां पर राजनीति के बारे में कोई बात नहीं हुई. राहुल गांधी ने चाय बिस्किट मंगाए. हाथ में हाथ डालकर हमसे बात की. आर्मी वाली पेंट और बुलेट के बारे में जानकारी ली. वहीं, दुकान के मैकेनिक विक्की से पूछा कि शादी हुई तो विक्की ने कहा कि आप करोगे तब कर लेंगे…. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी से पूछो क्यों नहीं की. 

… जब राहुल गांधी ने किया ये वादा

इसी दुकान पर काम करने वाले मैकेनिक विक्की ने बताया कि राहुल गांधी ने बुलेट बाइक के बारे जानकारी मांगी तो मैंने उनसे बोला कि मैं आपको बुलेट के बारे में सिखा तो दूंगा लेकिन आपको उसके बदले में मुझे राजनीति सिखानी पड़ेगी. उन्होंने हामी भरी. विक्की ने बताया कि उनकी बातचीत का तरीका बहुत अच्छा लगा एक फैमिली जैसे लगा. हंसी मजाक हुआ. राहुल गांधी ने हमसे गाड़ी की सर्विस के बारे में जानकारी ली. 

ये भी पढ़ें- NCP की बड़ी बैठक में पोस्टर से गायब दिखी अजित पवार की तस्वीर, क्या हैं संकेत?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button