विश्व

Three Stabbed In Canada University In The Classroom One Person Detained

Waterloo University Stabbing: कनाडा के वाटरलू शहर में बुधवार को एक यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी की घटना हुई. तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. 

वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि बुधवार को वाटरलू यूनिवर्सिटी के हेगी हॉल में हुए हमले में तीन लोगों को चोटें आईं हैं. हालांकि, कितनी चोटें आईं, इसका तुरंत पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. 

हमलावर के मकसद की जांच कर रही पुलिस 

यूनिवर्सिटी में हुई चाकूबाजी के उदेश्य की जांच पुलिस कर रही है. हालांकि, अभी तक हमले के मकसद के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि जानकारी उपलब्ध होने पर आगे चीजें बताई जाएंगी. वाटरलू यूनिवर्सिटी के छात्र युसूफ कयामक ने घटना के संबंध में सीटीवी न्यूज को बताया कि बदमाशों ने क्लास के दौरान हमला किया.

छात्र ने बताया- क्या कुछ हुआ 

छात्र ने बातचीत में आगे बताया कि हमले के वक्त क्लास चल रही थी. तभी हमलवार क्लास में घुस आया. हमलावर ने शिक्षक से पूछा कि क्या वह प्रोफेसर हैं? जब उन्होंने ‘हां’ कहा तो उसने चाकू निकाला और हमला कर दिया. इस दौरान क्लास में भगदड़ मच गई.

छात्र के अनुसार हमले के वक्त क्लास में कुल 40 स्टूडेंट मौजूद थे. हमलवार का मकसद क्या था, यह कोई नहीं समझ पाया. वाटरलू यूनिवर्सिटी ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपनी जांच में पुलिस का समर्थन कर रही है. अब किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने चीजों को नियंत्रण में कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Quran Burning Sweden: यूरोप के इस देश में मस्जिद के सामने जलाई गई कुरान, सरकार ने बताया अभिव्यक्ति की आजादी, भड़के इस्‍लामिक मुल्‍क

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button