लाइफस्टाइल

Know These Unique And Wonderful Baby Girl Name Starting With H You Can Pick For Your Baby Girl

Baby Girl Name From ‘H’: नाम (Name)में क्या रखा है..ये कहावत अब पुरानी हो चुकी है. खासकर बच्चों के (Baby names)नाम रखते समय अब लोग खास ख्याल रखने लगे हैं कि नाम प्यारा औऱ यूनीक होने के साथ साथ खास महत्व भी रखता हो. यूं भी कहा जाता है कि नाम किसी भी शख्स की खास पर्सनैलिटी को उजागर करते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में प्यारी सी गुड़िया (baby girl name) ने जन्म लिया है तो आपको उसके लिए खास नाम सोचना होगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपकी बेटी गर्ल का नाम H यानी ह से (baby girl name with H)निकला है तो कई सारे क्यूट और यूनीक ऑप्शन आपके लिए यहां मौजूद हैं. हमने काफी सर्च करके आपकी प्यारी सी गुड़िया के लिए ह नाम के यूनीक और खास नाम इकट्ठे किए हैं. चलिए आज जानते हैं ह नाम से बेबी गर्ल के लिए प्यारे और यूनीक नामों के बारे में 

 

H’ अक्षर से बेबी गर्ल के नाम   

 

हंसिनी – हंस पर बैठी सरस्वती देवी का प्रतीक है 

हनिशा – सुंदर रात और हनी यानी शहद को हनिशा कहा जाता है. 

हंसिका – विद्या की देवी सरस्वती का ही एक नाम है. 

हर्षिता – वो जो हमेशा हर्षित यानी खुश रहे

हनविका – ये धन की देवी मां लक्ष्मी का एक नाम है. 

हंसनादिनी – हिंदू शास्त्रों में स्वर्ण को हंसनादिनी कहा गया है. 

हर्शनी – जो हमेशा हंसता खेलता हो 

हरुनी – मादा हिरण जो बेहद सुंदर है और सबको अपनी ओर मंत्र मुग्ध कर लेती है. 

हरिनाक्षी – सुंदर आंखों की मालकिन. 

हसिता – हमेशा उत्साह से लबरेज रहने वाली.

हिमानी – हिमपात, बर्फ की देवी 

हिमांशी – हिम का प्रतीक, बर्फ.

हर्दिनी – दिल के सबसे नजदीक रहने वाली. 

हथिका – सुख समृद्धि से भरपूर 

ह्रदा – शुद्ध और पवित्रता की प्रतीक.

हेतिका – सूर्य की उजली किरण

हेमलता – स्वर्ण की लता 

हेमाक्षी – जिसकी आंखें सोने की तरह चमकती हों, ऐसी स्त्री

हीनिता – बेहद सौम्य व्यवहार की मालकिन 

हिमाली – बर्फ की तरह उजली और ठंडी 

हिमजा – हिमालय की बेटी,मां पार्वती का एक नाम

 

यह भी पढ़ें 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button