मनोरंजन

Singer Armaan Malik Birthday Special Career Popular Songs Lifestyle Unknown Facts

Armaan Malik Unknown Facts: 22 जुलाई 1995 के दिन मुंबई में जन्मे अरमान मलिक अपने लव रोमांटिक सॉन्ग के लिए मशहूर हैं. वह संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दरअसल, अरमान के दादा सरदार मलिक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रहे तो अरमान का ताल्लुक अनु मलिक से भी है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अरमान मलिक की जिंदगी के चंद पहलुओं से रूबरू करा रहे हैं. 

चार साल की उम्र से ही मिली संगीत की घुट्टी

संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरमान को बचपन से ही संगीत की घुट्टी मिली. दरअसल, वह जब चार साल के थे, उस वक्त से ही उन्हें संगीत सिखाया जाने लगा था. जब वह उम्र के आठवें पायदान पर पहुंचे तो वह गाने गुनगुनाने लगे थे. अरमान मलिक ने जब सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के पहले एडिशन में हिस्सा लिया, उस वक्त उनकी उम्र महज नौ साल थी. वह भले यह शो नहीं जीत पाए, लेकिन टॉप 7 में जरूर शामिल हुए थे.

बिग बी के लिए गाया था पहला गाना

यूं तो बॉलीवुड डेब्यू के लिए तमाम लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन अरमान मलिक के साथ ऐसा नहीं रहा. उन्होंने तो पहला ब्रेक स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही मिल गया था. हुआ यूं था कि एक बार अरमान मलिक स्कूल में एग्जाम दे रहे थे. एग्जाम के दौरान ही उनकी मां उनसे मिलने पहुंच गईं. अरमान वहां पहुंचे तो विशाल-शेखर की जोड़ी उनसे एक गाना रिकॉर्ड करवाना चाहती थी. यह गाना उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म भूतनाथ के लिए रिकॉर्ड किया था.

18 साल की उम्र में आया पहला एल्बम

इसके बाद अरमान के कदम कभी नहीं थमे. जब वह 18 साल के हुए, तब उन्होंने अपना पहला सोलो एल्बम रिलीज कर दिया था. इसी एल्बम ने उनकी और सलमान खान की जुगलबंदी कराई., जिसके बाद एल्बम का एक गाना फिल्म जय हो में भी रखा गया. हालांकि, अरमान को असली पहचान ‘मैं रहूं या न रहूं’ गाने से मिली. बता दें कि अरमान मलिक अच्छे डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के रेडियो वर्जन में सलीम के किरदार को आवाज दी. वहीं, फिल्म ‘माई नेम इस खान’ में उन्होंने एक अंग्रेज बच्चे की आवाज को हिंदी में डब किया था.

The Kashmir Files Unreported का ट्रेलर रिलीज़, रुला देगी एक-एक कश्मीरी पंडित की कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button