खेल

Ravichandran Ashwin Become 2nd Indian To Take Most Wickets In International Cricket Ind Vs Wi 2nd Test

IND vs WI 2nd Test, Ashwin Records: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए कई मायनों में बेहद खास बीत रहा है. अश्विन इस टेस्ट में अब तक तीन विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही वह भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. वहीं उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने अश्विन

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रवि अश्विन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 712 विकेट हो गए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में अनिल कुंबले (956 विकेट) पहले नंबर पर हैं. अश्विन ने हरभजन सिंह (711 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है. 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
956 – अनिल कुंबले
712 – रविचंद्रन अश्विन
711 – हरभजन सिंह
687-कपिल देव
610 – जहीर खान
नोट- इसमें एशिया XI के विकेट भी शामिल हैं

इस रिकॉर्ड लिस्ट में कुंबले को छोड़ा पीछे 

वहीं अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुंबले को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन के अब 75 विकेट हो गए हैं. वहीं कुंबले के 74 विकेट थे. इस रिकॉर्ड लिस्ट में कपिल 89 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं. 

भारत बनाम वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

89-कपिल देव
75 – रविचंद्रन अश्विन
74 – अनिल कुंबले
68 – श्रीनिवास वेंकटराघवन
65 – भागवत चन्द्रशेखर. 

रोमांचक हुआ दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट लेने हैं, वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन बनाने हैं. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button