UK Fraud: ब्रिटेन में भारतीय मूल के जालसाज को 8 साल की जेल, बुजुर्गों को बनाता था निशाना, करता था धोखाधड़ी

<p style="text-align: justify;"><strong>Britain:</strong> ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक जालसाज को धोखाधड़ी के नौ मामलों में दोषी पाए जाने के बाद आठ साल जेल की सजा सुनाई है. दोषी जालसाज पुलिस अधिकारी या बैंक कर्मी बनकर बुजुर्गों और कमजोर लोगों को निशाना बना उनके साथ ठगी किया करता था. </p>
<p style="text-align: justify;">मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि स्नेरेसब्रुक क्राउन कोर्ट ने किशन भट्ट नामक भारतीय मूल के शख्स को पिछले साल नवंबर में दोषी ठहराया था और मंगलवार को उसको सजा सुनाई. पुलिस के अनुसार, ‘स्पेशलिस्ट इकोनॉमिक क्राइम’ टीम ने अपनी जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि किशन ने कुल नौ पीड़ितों के साथ 2,60,000 पाउंड से ज्यादा की धोखाधड़ी की थी. इसके साथ ही दोषी व्यक्ति अभी कई अन्य प्रयास कर रहा था, इससे पहले उसका भंडा फूट गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ज्वैलर ने दी पुलिस को सूचना </strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि एक ज्वैलर की सूचना पर किशन को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, ज्वैलर ने पुलिस को बताया था कि एक बुजुर्ग महिला उसकी दुकान पर सोना खरीदने आई थी. जिससे किसी पुलिस वाले ने सोना में निवेश करने की सलाह दी थी. बुजुर्ग महिला की बात पर जौहरी को संहेद हुआ तो उसने मामले के बारे में पुलिस को बताया. </p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि किशन भट्ट अपने साथी अर्तियोम किसेलियोव (35 वर्षीय) के साथ मिलकर बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी करता था. भट्ट के सहयोगी आर्टियम किसेलियोव (35) को धोखाधड़ी के एक मामले में पिछले साल अप्रैल में साढ़े चार साल की जेल हुई थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह करता था ठगी </strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक, किशन बुजुर्ग लोगों को कॉल कर तरह तरह की धमकियां देता था. जिस मामले में पुलिस ने उसे रंगों हाथों गिरफ्तार किया, उसमें ठग ने पुलिस अधिकारी बनकर एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को फोन किया. फोन पर किशन ने बुजुर्ग महिला से कहा कि अपनी संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए सोने और ज्वैलरी में निवेश करो, जिससे कोई चोर आपके पैसे चुरा न सके. महिला ने जालसाज की बातों में आकर महंगी घड़ियां खरीद ली, जिसे किशन ने हड़प लिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किशन को धर दबोचा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Pakistan On Indian Medicine: ‘कोई भी काफिर मुस्लिम से बढ़कर नहीं है’, इंडिया से आने वाली दवाइयों के विरोध में बोले मौलाना" href="https://www.toplivenews.in/news/world/pakistani-public-react-over-kaafir-says-none-of-kaafir-better-than-muslim-over-indian-medicine-in-viral-youtube-video-2461327" target="_blank" rel="noopener">Pakistan On Indian Medicine: ‘कोई भी काफिर मुस्लिम से बढ़कर नहीं है’, इंडिया से आने वाली दवाइयों के विरोध में बोले मौलाना</a></strong></p>