Kaun Banega Crorepati 15 Live Streaming Online When Where To Watch KBC Live Telecast New Twist Lifeline In Hindi

Kaun Banega Crorepati 15 Live Streaming: अमिताभ बच्चन का रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन आज से शुरु होने वाला है. जहां हर आम आदमी इस शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है वहीं अबतक कई लोग इस शो से करोड़ों रुपए कमा चुके हैं. अब अपकमिंग शो का भी दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही पूरा भी होने वाला है. इस शो के 15वें सीजन के लिए बिग बी पूरी तरह तैयार हैं. दर्शकों के लिए इस बार का शो और भी खास होने वाला है, दरअसल इस बार इस शो में कंटेस्टेंट के लिए कुछ नई लाइफलाइन जुड़ने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं वो लाइफलाइन कौनसी होने वाली हैं, साथ ही ये शो ऑनलाइन कब और कहां देखा जा सकता है.
कब और कहां देख सकते हैं शो?
हर बार की तरह इस बार भी केबीसी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा, लेकिन अगर आप इस शो को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो सोनी लिव पर देख सकते हैं. केबीसी 14 अगस्त (सोमवार) से रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.
शो में आया नया ट्विस्ट
शो की टीम इस बार एक नया ट्विस्ट लेकर आई है. दरअसल टीम ने इस सीजन में ‘बदलाव’ के बारे में एक बयान जारी किया है. शो में ‘सुपर सैंडूक’ नाम से एक नई लाइफ लाइन दी जाएगी. जिसके तहत कोई भी कंटेस्टेंट अपनी खोई हुई कोई एक लाइफ लाइन को फिर से इस्तेमाल कर सकता है.
केबीसी में हुआ एक और ‘बदलाव’
इस सीजन में एक और बदलाव देखने को मिलने वाला है. जो ‘देश का सवाल’ होगा. ये बदलाव दर्शकों की अधिक भागीदारी को बढावा देने वाला है. इसके साथ ही वीडियो कॉल अ फ्रेंड और ऑडियंस पोल के साथ ‘डबल डिप’ नाम से एक नई लाइफलाइन भी एड की गई है. साथ ही इस सीजन में भी दर्शकों को फास्टेस्ट फिंगर फीचर देखने को मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: Smriti Irani ने की थी अपनी दोस्त के पति से शादी? सालों बाद बताया सच- ‘उनको इसमें मत घसीटो…’