खेल

Indian Premier League Brand Value Soars Closer To NFL Here Know Latest Sports News

IPL Brand Value: आईपीएल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अब आईपीएल की ब्रॉन्ड वैल्यू में तकरीबन 6 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही आईपीएल वर्ल्ड की सबसे महंगी क्रिकेट लीग बन गई है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक आईपीएल के ब्रॉन्ड वैल्यू में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, पिछले साल आईपीएल की मार्केट वैल्यू 87000 करोड़ रूपए थी, जो अब 92500 करोड़ रुपए हो गई है.

आईपीएल टीमों में मुंबई इंडियंस टॉप पर

वहीं, अमेरिका के नेशनल फुटबॉल लीग की ब्रॉन्ड वैल्यू 11.2 बिलियन डॉलर है. अगर आईपीएल टीम की बात करें तो मुंबई इंडियंस की ब्रॉड वैल्यू टॉप पर है. इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर है. जबकि तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. इस साल मुंबई इंडियंस 410-450 डॉलर मिलियन के साथ टॉप पर काबिज है.

आईपीएल पर कैसे हुई पैसों की बारिश…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से आईपीएल को काफी मुनाफा हुआ है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के आने के बाद आईपीएल की मार्केट बढ़ी है. लखनऊ सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी के लिए 7,090 करोड़ रूपए जबकि गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के लिए 5,625 करोड़ रूपए खर्च करने पड़े. 

गौरतलब है कि आईपीएल मीडिया राइट्स से बीसीसीआई ने बड़ी कमाई की थी. बीसीसीआई ने टेलीविजन और डिजिटल राइट्स के लिए ऑक्शन के जरिए 48390 करोड़ रूपए कमाए. वॉयकाम-18 ने 20500 रूपए में डिजिटल राइट्स खरीदा था. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने आईपीएल के टेलीविजन राइट्स के लिए ऑक्शन जीता. दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ जब आईपीएल के टेलीविजन राइटर्स और डिजिटल राइट्स के लिए अलग-अलग बोली लगाई हो.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें! बतौर कप्तान बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं केएल राहुल, आंकड़े कर रहे तस्दीक

IND vs AUS, 1st ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कब, कहां और कैसे देख सकते फ्री, जानें सभी जानकारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button