Salman Khan Highest Collection Films Hum Dil De Chuke Sanam Biwi No 1 Hum Sath Sath Hain In 1999 Tiger 3

Salman Khan Highest Collection Films: सलमान खान ने साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में 35 सालों का सफर पूरा किया है. इन दिनों एक्टर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं जो कि इस साल दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार सलमान खान की एक ही साल में रिलीज हुई तीन फिल्में सुपरहिट रही थीं और जबरदस्त कमाई की थी.
साल 1999 का था जब सलमान खान के आगे किसी स्टार का जादू न चल सका था. उस साल सलमान खान की तीन फिल्में रिलीज हुई थीं और तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. ये फिल्में थीं- ‘हम साथ साथ हैं’, ‘बीवी नं 1’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’. इन तीनों फिल्मों ने भाईजान की लगातार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
‘बीवी नंबर वन’ ने किया था धांसू कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म ‘बीवी नंबर वन’ 28 मई, 1999 को रिलीज हुई थी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और मोहनीश बहल अहम किरदार में थे. फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 49.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यह एक हाउसवाइफ की कहानी है जिसका पति उसे एक खूबसूरत मॉडल के लिए छोड़ देता है.
‘हम साथ साथ हैं’ ने की थी जबरदस्त कमाई
18 जून, 1999 को ‘हम दिल दे चुके सनम’ रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय और अजय देवगन लीड किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म बनी थी और यह रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने 51.38 करोड़ रुपए कमाए थे. इस साल की तीसरे हिट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ थी जो कि 5 नवंबर को रिलीज हुई थी. मल्टीस्टारर इस फिल्म ने 81.71 करोड़ कमा लिए थे.
दिवाली पर रिलीज होगी ‘टाइगर 3’
बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे. अब एक्टर अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. उनकी फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: ‘इनके घर का खाना खाया है इसलिए Shah Rukh Khan बना हूं’, किंग खान ने किसके लिए कह दी ये बड़ी बात?