14 years old student commits suicide at park in lucknow swth | लखनऊ: CMS स्कूल के छात्र ने किया सुसाइड, पार्क में झूले से लटकता मिला शव


लखनऊ CMS कॉलेज के छात्र ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 14 साल के छात्र ने सुसाइड कर ली. छात्र का शव सुबह पार्क में टहलने आए लोगों को पार्क के झूले में लटकते हुए मिला. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी. मृतक छात्र का नाम आरव है और वह अलीगंज सीएमएस ब्रांच का 9वीं का छात्र है. पुलिस ने मृतक के छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी.
ये वारदात लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित आकांक्षा परिसर पॉकेट 2 के पार्क में घटी. पुलिस ने परिजनों को 14 साल के आरव के शव मिलने की खबर परिजनों को दी. इसके तुरंत बाद आरव के परिवार के लोग पार्क पहुचे. आरव के परिवार की बात करें तो आरव के पिता आलोक सिंह, सीपीडब्ल्यूडी में एई के पद पर है.
सीएमएस अलीगंज का है मृतक छात्र
आलोक सिंह अपने परिवार के साथ आकांक्षा परिसर पॉकेट 2 में पिछले पांच साल से पत्नी और अपने 14 साल के बेटे और 12 साल की बेटी के साथ रह रहे थे. आरव सीएमएस अलीगंज में कक्षा 9 का छात्र है और इस समय सीएमएस स्कूल में परीक्षा चल रही है. थाना प्रभारी जानकीपुरम द्वारा बताया कि बुधवार सुबह कॉलोनी में रहने वाले लोग पार्क में टहलने गए. टहलते वक़्त कुछ लोगो ने एक शव को दुपट्टे के सहारे झूले से लटकता देखा और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-‘हे भगवान प्लीज मुझे बचा लो’… 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी बच्ची- Video
सुसाइड की वजह क्या है?
आरव के शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों का कहना है कि आरव पढ़ाई में बहुत अच्छा है लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया ये नहीं पता चला है. आरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ये साफ हो पाएगा कि सुसाइड है या कुछ और मामला है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है.