उत्तर प्रदेशभारत

क्या इमरान मसूद की कांग्रेस में एंट्री से बदलेगा पश्चिमी UP का चुनावी समीकरण? | imran masood join congress Western UP Loksabha seats muslim voters

क्या इमरान मसूद की कांग्रेस में एंट्री से बदलेगा पश्चिमी UP का चुनावी समीकरण?

7 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं इमरान मसूद. (फाइल फोटो)

पश्चिमी यूपी के बड़े मुस्लिम नेता इमरान मसूद 7 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में अकबर रोड पर कांग्रेस ऑफिस में एक कार्यक्रम में उनकी घरवापसी होगी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस से वे लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. वे किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे ये अभी तय नहीं है. ये फ़ैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को करना है.

पश्चिमी यूपी की तीन ऐसी सीटें हैं जहां से इमरान मसूद चुनाव लड़ सकते हैं. बिजनौर, सहारनपुर और कैराना मुस्लिम बहुल सीटें हैं. वैसे मसूद अब तक सहारनपुर से ही लोकसभा का चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्हें राहुल और प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है.

ये भी पढ़ें: इमरान मसूद फिर से करेंगे घर वापसी, कांग्रेस में होंगे शामिल

राहुल गांधी की तारीफ़

अब से दो महीने पहले इमरान मसूद बीएसपी में थे. बीएसपी में रहते हुए उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ़ कर दी थी. इसके बाद मायावती ने अनुशासन तोड़ने के नाम पर उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था. इमरान पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बीएसपी के मेंबरशिप का फार्म वापस नहीं किया था.

पश्चिमी यूपी का प्रभार लिया वापस

इमरान मसूद पिछले साल अक्टूबर के महीने में समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीएसपी में शामिल हुए थे. तब मायावती ने उनके कंधे पर हाथ रख कर उनकी खूब तारीफ़ की थी. बीएसपी अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी में पश्चिमी यूपी का प्रभारी बना दिया था. उन्होंने जगह-जगह जाकर मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने का काम भी शुरू कर दिया था. एक बार तो वे आज़म खान के समर्थन में रामपुर तक पहुंच गए थे. बाद में मायावती ने उनसे पश्चिमी यूपी का प्रभार ले लिया था.

मीडिया में उनके बयान देने पर भी रोक लगा दी गई थी. मायावती ने इमरान के परिवार को सहारनपुर से मेयर का टिकट दिया पर उनकी समधन चुनाव हार गईं. इमरान मसूद का दावा है कि मायावती ने उन्हें सहारनपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट देने का वादा किया था, पर बाद में वे मुकर गई.

हर बड़ी पार्टी में रह चुके हैं इमरान मसूद

बीजेपी छोड़ कर इमरान मसूद हर बड़ी राजनीतिक पार्टी में रह चुके हैं. वे कांग्रेस में रहे, समाजवादी पार्टी में रहे और बीएसपी में भी रहे. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कर वे समाजवादी पार्टी में चले गए थे. लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इमरान से कहा गया था कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें मान सम्मान मिलेगा. पर न तो यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनी और न ही इमरान को कोई पद मिला. अखिलेश यादव से उनके रिश्ते ख़राब होते गए और फिर वे समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीएसपी में चले गए.

लंबे समय से कोई चुनाव नहीं जीत पाए इमरान

इमरान मसूद लंबे समय से कोई चुनाव नहीं जीत पाए हैं. आख़िरी बार वे 2007 में सहारनपुर के मुजफ्फराबाद से निर्दलीय ही विधायक चुने गए थे. इसके बाद वे कई बार विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़े पर कभी कामयाबी नहीं मिली. 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव वे कांग्रेस पार्टी से लड़े पर यहां भी उनकी हार हुई. पर हर बार उन्हें अच्छे वोट मिले.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. ये बात 2014 के लोकसभा चुनाव की है. इस बार यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिल कर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी इमरान मसूद के लिए कौन सी सीट छोड़ने को तैयार होगी! ये मामला दिलचस्प हो सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button