Mission Raniganj Box Office Collection Day 10 Akshay Kumar Film Earn 2 To 3 Crore On Second Sunday Amid Jawan Fukrey 3 | Mission Raniganj Box Office Collection Day 10: ‘मिशन रानीगंज’ ने दूसरे संडे ‘जवान’ से ज्यादा की कमाई, फुकरे 3 को भी छोड़ा पीछे, जानें

Mission Raniganj Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी ठंडी रही थी. इसकी एक वजह ये भी थी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही कईं फिल्मों के बीच रिलीज हुई थी. ऐसे में ‘मिशन रानीगंज’ की कमाई पर काफी असर पड़ा. हालांकि अक्षय की ये फिल्म धीरे-धीरे अब रफ्तार पकड़ रही है. चलिए जानते हैं अक्षय की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ने रिलीज के 10वें दिन कितने करोड़ का कलेशन किया है.
‘मिशन रानीगंज’ ने रिलीज के 10वें दिन कितनी कमाई की?
अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. यह फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवन्त सिंह गिल की बहादुरी पर बेस्ड है. जिन्होंने नवंबर 1989 में भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था. फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत गिल का किरदार निभाया है. ‘मिशन रानीगंज’ को टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित किया गया है और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नही कर पाई है. फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 18.25 करोड़ रुपये रहा था. वहीं अब ‘मिशन रानीगंज’ दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है.
‘मिशन रानीगंज’ ने जहां दूसरे शुक्रवार 4.75 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे शुक्रवार फिल्म ने 2.18 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘मिशन रानीगंज’ की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन रानीगंज’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मिशन रानीगंज’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 27.93 करोड़ रुपये हो गई है.
‘मिशन रानीगंज’ क्या 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?
‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पा रही है. फिल्म रिलीज के 10 दिनों में 30 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच ‘मिशन रानीगंज’ कहीं पिस सी गई है. हालांकि रिलीज के 10वें दिन ‘मिशन रानीगंज’ ने जवान से ज्यादा कमाई की है. अब देखने वाली बात ये है कि क्या कछुए की चाल से आगे बड़ रही ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं?