बायोडीजल प्लांट लगाने के नाम पर महिला से ठगे करोड़ों रुपये, मांगने पर हत्या की दी धमकी | kanpur women crores rupees cheated setting biodiesel pump refinery plant-stwma


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला बायोडीजल पंप और रिफाइनरी प्लांट लगवाने के नाम पर ठगी का शिकार हो गई. इंटरनेट पर विज्ञापन दिखाकर ठगों ने महिला से 1 करोड़ 5 लाख रूपये ठग लिए. महिला ने जब ठगों से संपर्क किया तो उन्होने उसका अपहरण कर हत्या करने की धमकी दे दी. पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नही हुई. उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाकर आरोपी ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ठगी का शिकार हुई पीड़ित महिला ऊषा द्विवेदी कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ी खेड़ा आजाद नगर की रहने वाली है. महिला से ठगों ने बायोडीजल पंप और रिफाइनरी प्लांट लगाए जाने के नाम पर 1.05 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पीड़िता ने बताया कि वह बायोडीजल पंप व रिफाइनरी प्लांट लगाने के लिए इंटरनेट में खोज कर रही थी. इंटरनेट के जरिए उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश निवासी शैलेंद्र द्विवेदी व मंजरी बुंदेला से हुई.
एकाउंट में डाल दिए 1 करोड़ 5 लाख रूपये
पीड़िता उषा ने बताया कि शैलेंद्र ने खुद को भारतीय बायोडीजल का प्रोपराइटर व मंजरी को भारत सरकार की ओर से इंजीनियर व सर्वेयर बताया. उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट में 1 करोड़ 20 लाख रुपये खर्चा आने की बात कही थी. सितंबर 2019 में शैलेंद्र व मंजरी कानपुर आए और प्लांट की जमीन देख कर 1 करोड़ 5 लाख रूपये का खर्च बताया. ऊषा ने फरवरी 2020 में उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दी.
ठगी का हुआ शक
पीड़ित महिला ऊषा ने बताया कि उपकरण के बिल मांगने पर आरोपियों ने सिर्फ 7 से 8 लाख के बिल भेज दिए और प्लांट नहीं लगाया. जिसके बाद दिसंबर 2021 में कानूनी कार्रवाई का दबाव बनाने पर आरोपियों ने छह माह के अंदर रिफाइनरी लगाने का वादा किया. ठगी का शक होने पर ऊषा ने उनके बताए पते पर पहुंची. वहा जाकर मामला फर्जी निकला. जांच पड़ताल करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि शैलेंद्र ने कई साथियों के साथ मध्य प्रदेश निवासी मुकेश राजपूत के भी पैसे हड़प लिए है.
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़िता ने आरोप लगाया कि रकम वापसी का दबाव बनाने पर जून 2023 को मंजरी बुंदेला ने समझौता करने के लिए उन्हें चकरपुर मंडी बुलाया. जहां शैलेंद्र, मंजरी व रजनीश उनसे मिले. आरोप है कि उन्होंने रकम मांगने पर उसका अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी. पीड़िता ने मामले की शिकायत सचेंडी पुलिस के साथ पुलिस कमिश्नर से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में उन्होंने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ सचेंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई.