खेल

ICC World Cup 2023 Match 20 SA Beat England Jos Buttler Said We Have To Win Every Matcher Now To Reach Semifinals | World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीक से शिक्सत के बाद जोस बटलर ने मानी हार? बोले

England Cricket Team: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ी हार झेलनी पड़ी है. वर्ल्ड कप के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को काफी निराशा हुई है. बटलर की निराशा और घोर उदासी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भी देखने को मिल रही थी. यहां तक कि बटलर के बयान को सुनने के बाद ऐसा लग रहा था कि इस वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी और अपने टीम की हार मान ली है. 

क्या बटलर ने हार मान ली है?

दरअसल, बटलर ने कहा कि उनकी टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. यह वाकई में एक बुरी हार है. वह साउथ अफ्रीकी टीम को 340-350 पर रोक तक एक सफल रन चेज़ कर सकते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने आगे कहा कि, “अगर उनकी टीम को अब सेमीफाइनल में पहुंचना है तो बाकी सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी.” बटलर का यह बयान दर्शाता है कि उनकी टीम के लिए बाकी बचे सभी मैचों को जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनका सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ होगा. इंग्लैंड की टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ बाकी मैच खेलने हैं.

इंग्लैंड के लिए ये पांचों मैच काफी मुश्किल होंगे, लेकिन अगर इंग्लैंड पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हरा भी देती है तो उनके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना करना आसान नहीं होगा. ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम को यहां से सेमीफाइनल तक पहुंचना है तो बाकी बचे सभी मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि वो अंकों के साथ-साथ नेट रन रेट में भी बढ़ोतरी कर पाए. हालांकि, उसके बावजूद भी इंग्लैंड को अब बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम यहां से एक भी मैच हार जाती है, तो उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन के सामने साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया विशाल स्कोर, इंग्लैंड को जीतने के लिए तोड़ना होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button