उत्तर प्रदेशभारत

दिल्ली में ठंड का अहसास,हिमाचल से हरियाणा तक बारिश, जानें UP सहित 10 राज्यों का मौसम | Weather Update Rain Alert in Himachal Cyclone in Bay of Bengal Cold in Delhi

दिल्ली में ठंड का अहसास,हिमाचल से हरियाणा तक बारिश, जानें UP सहित 10 राज्यों का मौसम

हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश के ऊपर बने गहरे दबाव की वजह से आज राज्य में भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक यह बर्फबारी ऊंचे पहाड़ वाले क्षेत्रों में होगी. हालांकि नीचे के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय और नागालैंड में भी आज बारिश होने की पूरी संभावना है. इससे दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. उधर, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के हालात है.

इसकी वजह से गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी हिस्से में भी आज मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम का अध्ययन करने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक चक्रवात अरब सागर में 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. इससे उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी. तेज हवाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें: विजयादशमी पर इन राज्यों में बारिश के आसार, यहां भींंग सकता है रावण

हवा की गति लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है. यही स्थिति हिमालयी क्षेत्र में भी है. यहां हिमाचल प्रदेश के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र बना है. इससे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियां पर बर्फबारी की संभावना है. जबकि निचले इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: खाइए पांच रंग की सब्जियां, बदलते मौसम में नहीं पड़ेंगे बीमार

इसी प्रकार तमिलनाडु और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसी प्रकार उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान के अलावा उत्तरी पंजाब में भी हल्की बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को माने तो आज संभावित बारिश विजयादशमी के मौके पर विभिन्न राज्यों में होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम में भी खलल डाल सकती है. खासतौर पर हिमालयी क्षेत्र में इस तरह की संभावना प्रबल है. दरअसल, इन इलाकों में दोपहर बाद बारिश की संभावना जताई गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button