Jawan Box Office Collection Day 47 Shah Rukh Khan Film Earn 20 Lakh On Seventh Monday Amid Leo

Jawan Box Office Collection Day 47: शाहरुख खान ने लिए साल 2023 काफी लकी रहा है. एक्टर ने बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्ट फिल्में दी हैं. जहां ‘पठान’ ने साल के शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा तो वहीं पिछले डेढ महीने से ज्यादा समय से किंग खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. हालांकि थलपति विजय की ‘लियो’ ने ‘जवान’ की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 47वें दिन कितनी कमाई की है?
‘जवान’ ने रिलीज के 47वें दिन कितने नोट छापे?
शाहरुख की ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के साथ ही तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करने शुरू कर दिए थे. फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनकर इतिहास रच दिया. फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं और ये अब भी कमाई कर रही है हालांकि थलपति विजय की लियो ने ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस पर अब खेल खत्म सा कर दिया है. लियो जहां ताबड़तोड़ नोट छाप रही है तो ‘जवान’ के टिकट खिड़की पर अब मुट्टी भर कमाई करने में पसीने छूट रहे हैं.
फिल्म अब अपनी रिलीज के सातवें हफ्ते में है और ये बहुत कम कारोबार कर पा रही है. जहां रिलीज के सातवें शुक्रवार को ‘जवान’ ने 15 लाख की कमाई की थी तो वहीं सातवें शुक्रवार फिल्म ने 30 लाख कमाए. सातवें रविवार को ‘जवान’ की कमाई 35 लाख रुपये रही. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 47वें दिन यानी सातवें सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 47वें दिन यानी सातवें संडे को बेहद मुश्किल से 20 लाख रुपयों का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘जवान’ की 47 दिनों की कुल कमाई अब 639.03 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जवान’ के 650 करोड़ का आंकड़ा पार करने में छूटे पसीने
‘जवान’ की कमाई में सातवें हफ्ते में बेतहाशा गिरावट आई है. फिल्म अब रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है और बमुश्किल लाखों मे बिजनेस कर पा रही है. फिल्म की कमाई की हर दिन घटती रफ्तार को देखते हुए ‘जवान’ का 650 करोड़ का आंकड़ा पार करना नामुमकिन सा लग रहा है. हालांकि अब देखने वाली बात ये है कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर और कितना टिक पाती है.