Imran Khan Challenges Nawaz Sharif By Releasing Video Said He Will Contest Against Nawaz In The Upcoming Elections

Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने नवाज शरीफ को चुनौती देते हुए कहा है कि वह आगामी चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने आगे कहा है कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि नवाज शरीफ किस क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे. खान की चुनौती उनके एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो के रूप में आई है.
चार साल बाद पाकिस्तान लौटे नवाज
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल बाद लन्दन से पाकिस्तान लौटे हैं. ऐसे में इमरान खान ने अपनी वीडियो में कहा है, “नवाज शरीफ इंतजार कर रहे थे कि एक बार मुझे जेल भेज दिया जाए और पीटीआई को खत्म कर दिया जाए. नवाज एंड कंपनी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामले पहले ही बंद कर दिए गए हैं.”
जहां से लड़ेंगे, वहां से लडूंगा: इमरान खान
उन्होंने आगे कहा है, “नवाज चुनाव में जाने से पहले यह समान अवसर चाहते थे. मैं नवाज द्वारा चुने गए किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा और मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी कैंपेन भी नहीं करूंगा. मैं आपको पाकिस्तानी लोगों की भावनाओं के बारे में बताऊंगा. चुनाव में उन्हें एहसास हो जाएगा कि यह देश ने बदल चुका है. यहां की जनता ऐसे लोगों को कभी वोट नहीं देगी, सोशल मीडिया ने लोगों को बदल दिया है. वे दिन गए जब, जिन्हें (सैन्य) प्रतिष्ठान का संरक्षण प्राप्त था, वे निर्वाचित होते थे.”
چیئرمین عمران خان پہلے ہی کئی مواقع پر قوم کو ”لندن پلان“ کی تفصیلات سے آگاہ کر چکے تھے۔ مفرور نوازشریف کی واپسی سے یہ منصوبہ اسی انداز میں رو بہ عمل ہے جس کی توقع کی گئی تھی۔
عدالت سےسزایافتہ ایک مجرم کی تالیف و سہولت کیلئے ریاستی پروٹوکول،سرکاری وسائل اور عوام کے ٹیکس کے پیسے… pic.twitter.com/hXe6LnCmB5
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 22, 2023
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने घोषणा की है कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है. हालांकि, तारीख की घोषणा नहीं की गई है. मालूल हो कि तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ चार साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार 21 अक्टूबर को वापस देश लौट आए. वह पिछले चार साल से ब्रिटेन में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें: Israel Gaza Attack: ‘हमास कोई आतंकी संगठन नहीं, बल्कि…’, युद्ध के बीच तुर्किए के राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान