ICC Cricket World Cup 2023 Shaheen Shah Afridi Become The Fastest 100 Wickets Taker Fast Bowler In ODI History Mitchell Starc Left Behind

ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 31वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होते ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने मैच शुरू होते ही बांग्लादेश के बल्लेबाजों को आउट किया और वनडे इतिहास के सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है. आइए हम आपको इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
शाहीन शाह अफरीदी ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 51 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं. शाहीन के बाद इस लिस्ट में दूसरे तेज गेंदबाज का नाम ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क है, जिन्होंने 52 वनडे मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था. हालांकि, इस लिस्ट में सबसे ऊपर और पहला नाम संदीप लामिछाने का है, जिन्होंने सिर्फ 42 वनडे मैचों में 100 विकेट हासिल किए थे, और दुनिया में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, लेकिन वह एक स्पिन गेंदबाज है. तेज गेंदबाजों के मामले में सबसे ऊपर मिचेल स्टार्क थे, लेकिन अब शाहीन ने उन्हें पछाड़ दिया है.
बहरहाल, ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के बारे में बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने का नाम आता है. उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान है, जिन्होंने 44 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अपने 100 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में अब तीसरा नाम पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी का शामिल हो गया है, जिन्होंने 51 वनडे मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 52 वनडे मैचों में 100 विकेट हासिल किए थे. वहीं, इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक का नाम शुमार हैं, जिन्होंने 53 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में 100 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, जिम्बाब्वे को नामीबिया ने टी20 सीरीज में दी पटखनी