Karwa Chauth 2023 Sonam Kapoor Looks Beautiful In Off White Saree On Karwa Chauth Puja Video Viral

Karwa Chauth 2023: इस वक्त पूरा बॉलीवुड करवा चौथ के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है. हर साल की तरह इस बार भी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने करवा चौथ पूजा की मेजबानी की. इस दौरान उनके घर पर पूजा के लिए शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की.
करवा चौथ पर सोनम कपूर का लुक आया सामने
वहीं अब सोनम कपूर की झलक भी फैंस को देखने को मिली है. सोशल मीडिया एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी और पिंक कलर के डिजाइनर ब्लॉउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में सोनम गाड़ी से उतरती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं पैपराजी के सामने एक्ट्रेस ने जमकर पोज भी दिया.
फैंस ने कहा ‘जस्ट लुकिंग लाइप अ वॉओ.’
वहीं उनके इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस एक्ट्रेस के इस लुक पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट कर लिया कि ‘जस्ट लुकिंग लाइप अ वॉओ.’ तो किसी अन्य यूजर ने कहा ‘सोनम कपूर खुद एक चांद है.’