Dhanteras 2023 From Sunny Deol To Anupam Kher Celebs Dhanters Wishes

Dhanteras 2023: इस वक्त चारों तरफ दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. गली मोहल्ले लाइट से चकाचौंध हैं. वहीं आज 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं हर त्योहार की तरह फिल्म सितारे भी इस त्योहार को भी बड़े धूम-धाम से मना रहे हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स धनतेरस विश
वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं. तो आइए देखते हैं कौन-कौन से सितारों ने बधाईयां दी हैं. वहीं इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल का आता है.
सनी देओल ने दी फैंस को धनतेरस की बधाईयां
सनी पाजी ने अपने फैंस को धनतेरस की बधाईयां दी हैं. उन्होंने एक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आप सभी खुशियों और पैसों से सौभाग्यपूर्ण रहें. धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.’ सुपरस्टार के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस भी उन्हें धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
#धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
May you all be blessed with abundance of wealth & happiness. #HappyDhanteras pic.twitter.com/NJR3q1VOUx
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) November 10, 2023
अनुपम खेर ने भी किया विश
सनी देओल के अलावा अनुपम खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को धनतेरस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक खूबसूरत की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘आप सभी को धनतेरस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.’