उत्तर प्रदेशभारत

आजम खान ने ही 2007 में कैंसिल कराया था सपा कार्यालय का आवंटन, बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा | Azam Khan canceled sp office allotment bjp mla darul awam office rampur public school

आजम खान ने ही 2007 में कैंसिल कराया था सपा कार्यालय का आवंटन, बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा

समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान Image Credit source: PTI

बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 2007 में आजम खान ने खुद ही सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर सपा कार्यालय का आवंटन कैंसिल कराया था. उन्होंने चिट्ठी की कॉपी भी जारी की है. पहले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के ऑफिस में सपा का दफ्तर था. उसी ऑफिस से समाजवादी पार्टी की सभी राजनीतिक गतिविधियां होती थीं.

मगर बाद में आजम खान ने उसी कार्यालय की जमीन को रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से आवंटित करा लिया. इसमें प्रमुख शर्त यह थी कि उस जमीन पर कोई भी राजनीतिक गतिविधि नहीं होगी. लेकिन, आजम खान ने उस जमीन के एक हिस्से में जौहर ट्रस्ट से संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल का एक ब्रांच खोल दिया. दूसरे हिस्से में दारूल अवाम नाम से कार्यालय संचालित कर लिया.

यह भी पढ़ें- SDM ज्योति मौर्या केस में नपे मनीष दुबे, होमगार्ड कमांडेंट सस्पेंड

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने की शिकायत

इसमें सपा कार्यालय संचालित होने लगा और उसी कार्यालय में कई बार लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठकें और सभाएं आयोजित की गईं. वहीं, शासन से निर्धारित शर्तों के उल्लंघन को लेकर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शासन से शिकायत कर दी, जिसके बाद जांच कराई गई. जांच में शिकायत सही पाई गई और प्रदेश सरकार ने कैबिनेट के फैसले के बाद लीज आवंटन निरस्त कर दिया.

2007 में बाद से रामपुर में सपा का कार्यालय नहीं

अब इसको लेकर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि 2007 में बेसिक शिक्षा विभाग की आवंटित जमीन को लेकर खुद आजम खान ने ही आवंटन निरस्त कराया था. यह आवंटन निरस्त कराने के बाद उन्होंने अपना स्कूल खोल लिया और अवैध तरीके से सपा का कार्यालय चलाने लगे. लेकिन, हकीकत यह है कि 2007 में बाद से रामपुर में सपा का कार्यालय ही नहीं है.

यह भी पढ़ें- कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह हटाने की मांग, अन्न छोड़ा…अब पहुंचे हॉस्पिटल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button