ताजमहल में फौजी ने बचाई बीमार पिता की जान, फेल दिखे सारे सरकारी इंतजाम | Soldier saves life of father in Taj Mahal by cpr all government arrangements appear failed stwat


ताजमहल में बुजुर्ग को आया हर्ट अटैक
दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखी गई. बुधवार को ताज दीदार करने आए दिल्ली के पर्यटक रामराज को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वो बेहोश हो गया. करीब 45 मिनट तक पर्यटक का फौजी बेटा उसकी जान बचाने के लिए मशक्कत करते रहा, लेकिन ताजमहल की सुरक्षा में तैनात किसी अधिकारी और व्यवस्था में लगे किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने उनकी मदद नहीं की.
गनीमत रही कि पर्यटक के फौजी बेटे को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी थी और उन्होंने तत्काल बेहोश पिता को सीपीआर देना शुरू कर दिया. करीब 1 घंटे तक बिना रुके लगातार प्रयास के बाद पर्यटक की सांसे लौट आई. इसके बाद वो पर्यटक को सदर स्थित मिलट्री हॉस्पिटल लेकर चले गए.
पर्यटक को उपचार न मिलने और साथियों द्वारा सीपीआर देने का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर पर्यटकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाओं पर सवाल उठ रहे हैं. इसी तरह लापरवाही के कारण पूर्व में भी फ्रांस की महिला पर्यटक की समय पर इलाज न मिलने से जान चली गई थी.
इस घटना के बाद कुछ दिन तक आला अधिकारियों की सख्ती दिखाई दी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया परिस्थितियां पहले जैसी होती गईं. बुधवार को ताजमहल पर बीमार पर्यटक की मदद के लिए करीब 45 मिनट तक सीआईएसएफ और पुरातत्व विभाग का कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से पर्यटक के परिजन सीपीआर देकर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इस बार परिजनों की मेहनत रंग लाई और पर्यटक की जान बच गई. ऐसे में एक बार फिर से ताज नगरी आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.