मनोरंजन

Twinkle Khanna Supports Deepika Padukone Casaul Dating Comment Says Ladkiyan Kutton Se Shaadi Karne Se Bach Jayengi | ‘कैजुअल डेटिंग’ वाले कमेंट पर Deepika के सपोर्ट में आईं Twinkle Khanna, कहा

Twinkle Khanna Supports Deepika: बॉलीवुड के पावर पैक्ड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में करण जौहर के चैट शो  ‘कॉफी विद करण 8’ में नजर आए थे. इस शो में आने के बाद एक्ट्रेस को भाड़ी ट्रोलिंग का समाना करना पड़ा. 

दरअसल, बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने ये स्वीकारा था कि वह शुरुआत में रणवीर सिंह के साथ सीरियस नहीं थी और वह कैजुअल डेटिंग भी कर रही थीं. दीपिका के इस स्टेटमेंट ने तहलचा मचा दिया था. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा था. 

‘कैजुअल डेटिंग’ वाले कमेंट पर दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आई ट्विंकल खन्ना
वहीं अब ट्विंकल खन्ना दीपिका के सपोर्ट में सामने आई हैं.  ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा है कि ”हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां किसी कुत्ते या पेड़ से शादी मान ली जाती है, लेकिन आप सेम जेंडर के इंसना से शादी करना नहीं कर सकते. मुझे याद है एक बार मेरी बिल्डिंग की एक आंटी ने मुझे एक लड़की के बारे में बताया जिसके पिता उसकी शादी एक कुत्ते से करवाया था.

वह कहती हैं कि ‘पहले तो मुझे उनकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ. फिर उन्होंने मुझे न्यूज पढ़ाई जिसमें लिखा था कि झारखंड में एक लड़की ने शेरू नाम के आवारा कुत्ते से शादी की.  आंटी ने कहा कि लड़की मांगलिक थी और ऐसा करने से लड़की का सारा दोष कुत्ते पर चला जाएगा. 

कहा- ‘कुत्तों से शादी’ करने से बच सकते हैं..’
ट्विंकल आगे लिखती हैं कि ‘अगर आप एक सोफा खरीदने निकले  हैं, तो क्या आप दुकान पर जाकर यह पता नहीं लगाएंगे कि कौन सा सोफा आरामदायक और अच्छा है? लेकिन जब बात उस व्यक्ति की आती है, तो आपसे विकल्पों को देखे बिना सिर्फ एक को चुनने की उम्मीद की जाती है. मुझे लगता है कि दीपिका का फैसला बहुत सही है. ऐसा करन से बहुत सारी महिलाएं कुत्ते और  मेंढकों से शादी करने से बचा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: Dunki Frist Song Lutt Putt: इस दिन रिलीज होगा Dunki का पहना गाना, एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में दिखेंगे Shah Rukh Khan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button