मनोरंजन

Salman Khan Opens Up About His Dream Project To Plan Open Theatres In India Salman Talkies

Salman Khan To Plan Open Theatre: सलमान खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों वे अपनी फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की. दरअसल सलमान कुछ साल पहले भारत के कई शहरों में ‘सलमान टॉकीज़’ नाम से अपना थिएटर खोलने वाले थे. लेकिन कोरोनोवायरस की वजह से यह काम बीच में ही रुक गया था.

अब सलमान खान ने पिंकविला से बात करते हुए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बात की है. इस सवाल पर कि क्या वे अपने पैशन प्रोजेक्ट पर काम करने की सोच रहे हैं, सलमान ने कहा- ‘मैं करूंगा, अगले साल तक मैं शुरू कर दूंगा. यह एक लंबा प्रॉसेस है. हम उस पर धीरे-धीरे, लगातार लेकिन जरूर शुरुआत करेंगे.’

ग्रामीण इलाकों में थिएटर खोलने का प्लान
बता दें कि ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि वे अपने खुद के थिएटर्स खोलने की प्लानिंग कर रहे है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि ये थिएटर्स ग्रामीण इलाकों और शहरों के बाहरी इलाकों में खोले जाएंगे. सलमान ने कहा- ‘हमने उन्हें छोटे शहरों में खोलने की प्लानिंग की थी जहां लोगों की सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं थी. यहां मुंबई जैसे शहरों में नहीं.’

इसके अलावा मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि थिएटर्स में टैक्स फ्री टिकट बेचे जाएंगे और गरीब बच्चों के लिए फ्री होंगे.

सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में कैटरीना कैफ संग ‘टाइगर 3’ में दिखाई दिए हैं. अब सलमान के पास पाइपलाइन में द बुल, दबंग 4 और किक 2 जैसी फिल्में हैं.

 

ये भी पढ़ें: The Archies Promotional Event: ‘द आर्चीज’ के गाने ‘Va Va Voom’ पर Suhana Khan और Agatsya Nanda ने किया एक साथ डांस, दिल जीत लेगी केमिस्ट्री! देखें वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button